Telangana Elections: तेलंगाना में हुआ 63.94% मतदान, राज्य में किसकी बनेगी सरकार; 3 दिसंबर को आएगा नतीजा

Telangana Election

Telangana Elections: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह किया। राज्य में 3.17 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें 8 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। नेशनल और स्टेट लेवल की कुल 109 पार्टियों के 2290 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। वोटिंग शाम 5 बजे तक चली। जहां राज्य में 63.94% मतदान पड़े। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

Telangana Elections: बीआरएस और कांग्रेस के बीच में टक्कर

Telangana Elections: आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ BRS और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा भी इस बार जोर लगा रही है। साल 2018 में BRS को 88, कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं। वहीं, भाजपा के खाते में केवल एक सीट आई थी।

 

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रावंत रेड्डी ने भी डाला वोट

Telangana Elections: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अंबरपेट के एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रावंत रेड्डी ने कोडंगल में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है।

Telangana Elections: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, “भारत के प्रजातंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण हथियार है। इस अधिकार का पूर्ण उपयोग करना चाहिए… जो व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं करता उसे आलोचना करने का अधिकार नहीं है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी और अधिकार है इसलिए बाहर निकलकर मतदान कीजिए। तेलंगाना में अच्छी सरकार लाने की जिम्मेदारी आप सबकी है… “

AIMIM अध्यक्ष ने डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील

Telangana Elections: वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने हैदराबाद में अपना मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करें। हैदराबाद की सुंदरता और तेलंगाना की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने और इस प्रांत के भाईचारे को मजबूत करने के लिए, मैं सभी से बाहर आकर वोट करने की अपील करता हूं। आज का दिन छुट्टी न समझें।”

तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी किया मतदान

Telangana Elections: राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज ने एस.आर. नगर हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे से हमें बहुत अंदरूनी स्थानों पर भी लंबी कतारें दिखनी शुरू हो गई हैं। मतदान तेजी से चल रहा है। हर जगह, यह बहुत शांतिपूर्ण है और मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे वोट करें।

हैदराबाद में अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी ने परिवार के साथ किया मतदान

 

Telangana Elections: बीआरएस नेता के कविता ने हैदराबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी हैदराबाद के जुबली हिल्स में वोट डाला है। इस दौरान अल्लू अर्जुन कतार में खड़े नजर आए है। वहीं, अभिनेता चिरंजीवी और उनका परिवार हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे हैं।

अर्धसैनिक बलों की 375 कंपनियां तैनात

Telangana Elections: विधानसभा चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त किए गए हैं। इसके तहत राज्य से कुल 45,000 कर्मी, दूसरे विभागों से 3,000 कर्मी, तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस (टीएसएसपी) की 50 कंपनियां और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 375 कंपनियां तैनात की गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से 23,500 होमगार्ड भी ड्यूटी पर रहेंगे। माओवाद प्रभावित जिलों के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे ही समाप्त हो जाएगा।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी ने मैं अटल हूं के चार नए पोस्टर जारी,जानिए- किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फिल्म
UP News: हिंदू किन्नर पर साथी मुस्लिम किन्नर बना रहा था धर्मांतरण का दबाव, नहीं मानने पर की बेरहमी से पिटाई
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।