UP News: हिंदू किन्नर पर साथी मुस्लिम किन्नर बना रहा था धर्मांतरण का दबाव, नहीं मानने पर की बेरहमी से पिटाई

UP News

UP News: यूपी में धर्मांतरण के मामले आपको अक्सर सुनने को मिल जाते है और ये तो तब है कि वहां योगी आदित्यनाथ की सरकार है और वो धर्मांतरण के मामले में काफी सख्त माने जाते है। योगी ने वक्त-वक्त पर प्रशासन और पुलिस को आदेश भी दिया कि वो किसी भी हालत में प्रदेश में धर्मांतरण को बर्दास्त नहीं करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण को लेकर साल 2020 में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून लागू किया था।इसका मकसद अवैध धर्मांतरण को रोकना ही था। लेकिन प्रदेश में धर्मांतरण के मामले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे है।

UP News: धर्मांतरण का एक मामला यूपी के मंसूरपुर से आया है। जहां पर दलित किन्नर को उसके साथी किन्नारों ने बेरहमी से पीटा। पिटाई की वजह से किन्नर मुस्कान के सिर में गंभीर चोटे आयी। जिसकी वजह से उसके सिर में 18 टांके आए। हमला करने वाले सारे किन्नर विशेष संप्रदाय से ताल्लुक रखते है। दो आरोपी तो ऐसे भी है जो कि किन्नर भी नहीं है।

UP News: मुस्कान से जब खबर इंडिया की टीम ने बात की तो उसने बताया कि उसके साथी किन्नर काफी दिन से परेशान कर रहे थे। उस पर काफी दबाव बनाया जा रहा था कि वो धर्म परिवर्तन करके इस्लाम धर्म में आ जाए। जब उसने धर्मांतरण करने से मना कर दिया तब उसको पहले तो गंदी-गंदी गालियां दी गई और उसके साथ मार पिटाई की गई। पिटाई की वजह से मुस्कान गंभीररूप से घायल हो गई और साथ ही मुस्कान ने ये भी दावा किया कि हमलवारों ने उसके सारे गहने और अन्य जरूरी सामान भी छीन लिए।

 

UP News: पीड़िता मुस्कान ने बताया कि कौशर अली लोगों को अपना नाम गीता बताता है। वहीं, प्रीति मुस्लिम और मूलतः बिहार की रहने वाली है, लेकिन उसने भी अपना हिंदू नाम रखा हुआ है। मुस्कान का दावा है कि प्रीति पहले पुरुष था और उसके 2 बच्चे भी हैं। बाद में वो ऑपरेशन कराकर किन्नर बन गया। वहीं, गुड्डू मेवात का रहने वाला है।

UP News:मुस्कान ने शुक्रवार (24 नवंबर 2023) को कौशर अली, प्रीति और गुड्डू नाम के 3 अन्य किन्नरों के खिलाफ पुलिस में नामजद तहरीर दी। कई बार रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए वो मंसूर थाने गई। लेकिन थाने में मौजूद पुलिस वालों ने उसको (मुस्कान) डांट कर भगा दिया। जब थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तब थक हार कर बघरा आश्रम गई। वहां स्वामी यशवीर महाराज जी को अपनी व्यथा सुनाई तब कहीं जाकर आज बुधावार 29 नवंबर को थाना मंसूरपुर में आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर किया गया।

ये भी पढ़ें…

Himachal Pradesh News: खालिस्तानियों ने की नापाक हरकत, मां चिंतपूर्णी मंदिर के सामने लिखे खालिस्तानी नारे
PM Modi: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गरीबों को अगले 5 साल तक मिलेगा मुफ्त राशन; ड्रोन योजना को मिली मंज़ूरी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।