Thugs Of India: बिहार में हो रहा है ठगों का महासम्मेलन, भाजपा ने कसा तंज

Thugs Of India: बिहार में हो रहा है ठगों का महासम्मेलन इस पर भाजपा के नेताओं ने तंज कसा है। आपको बता दें कि 23 जून को विपक्ष के नेताओं का एक सम्मेलन होने जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे। इसके लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी  बिहार पहुंच चुकी है। उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी से शिष्टाचार भेट भी की है। जब वो लालू यादव से मिली तब उन्होंने उनके पैर छू कर आशिर्वाद भी लिया। विपक्षा के नेता बिहार की पटना में कल होने वाली मीटिंग के लिए जुटने लगे है। इन सब नेताओं का केवल एक ही मकसद है साल 2024 में होने वाले चुनाव में कैसे भी किसी भी तरह पीएम मोदी को सत्ता से हटाया जा सके।

सीएम ममता बनर्जी: लालू की मुरीद हुई ममता

इस मीटिंग के बाद सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मुझे बिहार में आकर बहुत अच्छा लगता है, हम लालू जी की बहुत इज्जत करते हैं उनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्हें देखकर और बातकर के लगा कि आज भी वो बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं।”

Thugs Of India: महासम्मेलन से पहले चौराहों पर देखने को मिला पोस्टरवार

Thugs Of India: महासम्मेलन होने से पहले पटना के चौराहों पर पोस्टर वार देखने को मिल रहा है। एक तरफ तो विपक्ष के कई दल के शीर्ष नेता पटना में एकजुटता  दिखाने के मकसद से महासम्मेलन का आयोजन कर रहे है तो वही भाजपा नें पटना की सड़कों को पोस्टर से पाट दिया है।

Thugs Of India: वहीं पोस्टर के माध्यम से ही भारतीय जनता पार्टी ने इसे महागठबंधन मतलबठग्स ऑफ इंडियाका महासम्मेलन, परिवारवाद और भ्रष्ट पार्टियों का महासम्मेलन करार दिया है। बीजेपी ने पोस्टर के जरिये किया महागठबंधन की होने वाली बैठक पर हमला करते हुएमहागठबंधन मतलब ठग्स ऑफ इंडिया” बताया है। 

बीजेपी की तरफ से पार्टी दफ्तर के सामने दर्जनो पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें यह बताया गया है कि नीतीश कुमार के लिए कुर्सी प्यारी है और वो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

Thugs Of India: दूसरी तरफ दिलचस्प बात ये भी है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी भी विपक्ष की एकजुटता पर हमला करते हुए पोस्टर लगाया गया है। जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पीएम मोदी का खासम-खास बताया है। आप पार्टी की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें वो मोदी हाथ मिलाते हुए दिख रहे है। वहीं, एक पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को देश का लाल बताया गया है।

विकास कुमार ज्योति: नीतीश कुमार कभी भी महागठबंधन का साथ छोड़ सकते हैं

आम आदमी पार्टी के नेता विकास कुमार ज्योति ने का पोस्टर लगाते हुए सफाई देते हुए कहा कि “उन्होंने नीतीश कुमार से अरविंद केजरीवाल को अगाह करने के लिये ये पोस्टर लगाए हैं। विकास कुमार ने दावा किया है कि नीतीश कुमार कभी भी महागठबंधन का साथ छोड़ सकते हैं।”

Mahesammelan
Mahesammelan

Thugs Of India: हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से इस पोस्टर के बारे में कहा कि ये सब भाजपा की साजिश है। पटना में बीजेपी ही उलटे-पुलटे पोस्टर लगा रही है। लोगों को ऐसी अफवाहों से बचने की जरूरत है। आम आदमी पार्टी के बिहार सह प्रभारी अभिनव राय ने दावा किया है कि सभी विपक्षी दल मिलकर इसबार बीजेपी को हटाएंगे।

Thugs Of India: वहीं, बीजेपी नेता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टर के जरिये यह दिखाया गया है कि महागठबंधन नही बल्कि ये ठगों और भ्रष्टाचारीयों का गैंग तैयार हुआ है।एक पोस्टर ऐसा भी लगा हुआ है जिसमें इमरजेंसी के दौर को याद किया गया है और तंज कसते हुए कहा गया है कि कैसे पार्टियां अपना सिद्धांत समयसमय पर बदल लेती हैं।

Thugs Of India
Thugs Of India: बिहार में हो रहा है ठगों का महासम्मेलन

एक ऐसा भी पोस्टर लगाया जिसमें नीतीश कुमार की पुरानी तस्वीरें हैं और इस पर तंज कसा गया है कि न समाजवाद प्यारा, न विचारधारा प्यारी है यहां तो तो सिर्फ कुर्सी प्यारी।

Bihar opposition Party

ये भी पढ़ें…

Adipurush Controversy: फिल्म के मेकर्स ने बदले ये डायलॉग, अब क्या बोलते हुए दिखेंगे फिल्म के किरदार
PM Modi US Visit: पीएम मोदी व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर में होंगे शामिल, डिनर में खास तरीके के भारतीय और विदेशीं व्यंजनों को परोसा जाएगा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।