Ukraine Russia War Document Leak Case:अमेरिका के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक करने वाले का हुआ खुलासा, सकते में अमेरिकी खुफिया ऐजेंसी

Ukraine Russia War Document Leak Case

Ukraine Russia War Document Leak Case: यूक्रेन रूस के युद्ध को लेकर अमेरिका के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स किसने लीक किए है इसका पता चल गया है।वॉशिंटन पोस्ट के अनुसार,इस काम के पीछे एक 20 साल के युवक का हाथ है जो अमेरिकी सेना में काम करता है। वह युवक वीडियो गेमिंग और हथियारों का शौकीन था।उसने एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के चैट रूम में ‘ठग शेकर सेंट्रल’ से यह जानकारी को लीक किया था।

Ukraine Russia War Document Leak Case: डॉक्यूमेंट्स सबसे पहले गेमर्स के बीच पॉपुलर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म डिस्कॉर्ड पर लीक हुए थे।यहां एक क्लबहाउस में 25 लोगो में शेयर हुआ था जो कि एक ओरिजनल गैंगस्टर नामक यूजर ने शेयर किए थे। उस यूजर (OG) ने दावा किया है कि उसके पास पास सरकार के इस दस्तावेज है की वो किसी आम जनता में उन्हें शेयर नहीं कर सकता है। वो ये खुफिया दस्तावेज मिलिट्री साइट से अपने घर लाया है। पता चलने के बाद FBI ने इस युवक की तलाश शुरू कर दी।

Ukraine Russia War Document Leak Case: गैंगस्टर ने कई महीनों तक शेयर की सीक्रेट फाइल्स

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, चैटरूम में मौजूदा एक सदस्य ने उन्हें बताया कि ग्रुप के युवा सदस्यों ने ओरिजनल गैंगस्टर के मैसेज को बारीकी से पढ़ने की कोशिश करते थे। वो कई महीनो से एक एक करके ये दस्तावेज शेयर करता था।इनमे से ज्यादातर सरकारी ट्रांसस्क्रिप्ट होती थी।

Ukraine Russia War Document Leak Case: गैंगस्टर में ग्रुप पर यह भी कहा कि वो कई दिनों तक अमेरिका की एक सिक्योर फैसिलिटी में भी रहा था। वहां फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नही थी। जिससे की सरकारी कंप्यूटर नेटवर्क पर मौजूदा गुप्त जानकारी किसी गलत सोर्स के हाथ न लग सके।

Ukraine Russia War Document Leak Case: गैंगस्टर ने बताया कि उसने इन दस्तावेजों पर लिखी हुई जानकारी अपने हाथ से दूसरे कागज पर कॉपी कर ली थी जिससे वो उन्हें अपने साथियों के साथ बांट सके। nउसने इन दस्तावेजों को समझते हुए कुछ कोड वर्ड्स और शॉर्ट फॉर्म्स का मतलब भी बताया। जैसे NOFORN का अर्थ है दस्तावेजों में मौजूद जानकारियां इतनी संवेदन शील थी कि इन्हे किसी भी हाल में दूसरे देशों के साथ साझा नहीं किया जा सकता।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध से जुड़ा US और नाटो का वॉर प्लान हुआ मीडिया में वायरल, राष्ट्रपति बाइडेन ने दिए जांच के आदेश
GT Vs PBKS: मोहाली में गुजरात टाइटंस की राह नहीं होगी आसान, पंजाब किंग्स के आंकड़े देख पंड्या भी परेशान
Asad Ahmed Encounter: बेटे की मौत की खबर सुनकर बिलखने लगा माफिया, योगी ने कि पुलिस की तारीफ, अखिलेश ने बताया फर्जी एनकाउंटर

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।