अनलीशिंग द पोटेंशियल: पीएम मोदी ने ‘ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी’ बेबिनार को किया संबोंधित,कहा-‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ की वजह से ही गरीबों को राशन मिल सका…

Unlishing Potential Bebinar

अनलीशिंग द पोटेंशियल: पीएम मोदी ने ‘अनलीशिंग द पोटेंशियल ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी’ विषय पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि “टेक्नोलॉजी हर किसी तक सही और सटीक इंफॉर्मेशन पहुंचाकर सबको आगे बढ़ने का समान अवसर दे रही है। हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर इंवेस्ट कर रही है।”

अनलीशिंग द पोटेंशियल: प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि “एक जमाना था जब हमारे देश में सरकार की प्राथमिकताओं में बहुत ज्यादा विरोधाभास नजर आता था। समाज का एक वर्ग ऐसा था जो चाहता था कि उनके जीवन में हर कदम पर सरकार का प्रभाव हो यानी सरकार उनके लिए कुछ न कुछ करें। लेकिन पहली की सरकार के समय इस वर्ग ने अभाव ही महसूस किया।”

अनलीशिंग द पोटेंशियल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि “जनधन खाते, आधार और मोबाइल इन तीनों के कारण करोड़ों गरीबों के खाते में सीधे पैसा भेजना संभव हुआ है। उसी प्रकार से टेक्नोलॉजी, आरोग्य सेतु और CoWIN एप का महत्वपूर्ण साधन बनी। इससे कोरोना के दौरान ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन में बड़ी मदद मिली।”

उन्होंन आगे कहा कि  ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ का आधार बनी और इससे कई गरीबों को राशन मिलने लगा। सेवा के वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए कई विभाग प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ का आधार थी और इससे कई गरीबों को राशन मिलने लगा।

अनलीशिंग द पोटेंशियल: पीएम मोदी ने कहा कि ‘जीरो डिफेक्ट,जीरो इफेक्ट’ हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हमारी क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होना चाहिए और उसमें टेक्नोलॉजी बहुत मदद कर सकती है। हम टेक्नोलॉजी की मदद से प्रोडक्शन में बहुत फिनिश-वे में प्रोडक्ट लेकर आ सकते हैं और तभी ग्लोबल मार्केट हम कैप्चर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…

Aligarh: सड़क के गहरे गड्ढ़ों ने एक महीने में ले लीं 3 जानें, गहरी नींद में विभागीय अधिकारी
Mathura: PFI का एजेंट बताने वाले फैजल ने श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के वादी को दी जान से मारने की धमकी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।