UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओवरब्रिज का किया लोकार्पण, “विदेशों में भी सीएम की लोग कर रहे है चर्चा”-राजनाथ सिंह

UP News
UP News: लखनऊ में ओवरब्रिज के लोकार्पण के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के पूर्वी छोर पर किसी भी जनपद में मात्र 3 घंटे में पहुंच सकते हैं। दिल्ली की दूरी आज 4-5 घंटे में तय कर सकते हैं। ये एक बेहतर कनेक्टिविटी का परिणाम है। लखनऊ का हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा होने जा रहा है।”

UP News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह-“विदेशों में भी सीएम की लोग कर रहे है चर्चा”

वहीं भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “लखनऊ में बिजनेस फ्रेंडली मानसिकता बनी है… जब तक किसी भी राज्य और शहर की क़ानून व्यवस्था अच्छी नहीं होगी तब तक उस क्षेत्र का विकास संभव नहीं। हमारे CM ने जिस तरह से क़ानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया है उसकी चर्चा विदेशों में रह रहे भारतीय भी कर रहे।”

UP News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि “मैं अटल जी के सपनों को साकार कर रहा हूं।,लखनऊ का नाम में विकास की वजह से जमीन की कीमत बढ़ गई है। जिस समय शहीद पथ बना था। मैं केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री था।अटल जी ने मुझे इसका शिलान्यास करने के लिए मात्र 7 दिन पहले कहा था। अगर शहीद पथ न बना होता तो ट्रैफिक की क्या स्थिति होती। इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। जब मैं लखनऊ का सांसद बना,तो लखनऊ के बाहर 104 किलोमीटर का रिंग रोड किसान पथ की परिकल्पना की। इसमें मुख्यमंत्री जी का भी बड़ा योगदान रहा।”

UP News: सीएम योगी ने आगे कहा कि “आज गुरूवार (9 फरवरी को) भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ है।उनके नाम पर ये लखनऊ नगर जाना जाता है। लखनऊ में देश दुनिया के उद्यमी आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से उबरा है। इस समय लखनऊ बहुत सुंदर लग रहा है।इसकी सुंदरता को बनाये रखना होगा। उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था, विकास परियोजनाओं को बढ़ाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। पर्यटन,धार्मिक क्षेत्र के सबसे बेहतरीन स्थानों में इसकी गिनती होती है।”

उन्होंने आगे कहा कि “अगर शहीद पथ न बना होता तो लखनऊ के ट्रैफिक की क्या स्थिति होती।ऐसे ही किसान पथ बना है तो ये भी 50 वर्षों के आगे की सोच का परिणाम है। लखनऊ की दिल्ली,वाराणसी,गोरखपुर, बुंदेलखंड पूर्वांचल सभी जगहों से कनेक्टिविटी बढ़ी है,आप कहीं भी 3,4 घण्टे में पहुंच सकते हैं….”

सीएम ने आगे ये भी कहा कि “इन विकास परियोजनाओं से इतना निवेश आएगा कि नौजवानों को उनके ही क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्राप्त होगा…!! रक्षामंत्री जी सांसद रूप में जिस तरह काम कर रहे हैं,यह निश्चित ही लखनऊ को नए रूप मेंग्रेटर लखनऊके मॉडल के तौर पर बनेगा।”

ये भी पढ़ें…

Cow Hug Day: केंद्र सरकार ने लोगों से की अपील,14 फरवरी को मनाए ‘काउ हग डे’
Parliament News: संसद में पीएम मोदी को 90 का कश्मीर आया याद, फिर खूब बजी तालियां

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।