Rajasthan Budget: 6 मिनट तक 1 साल पुराना बजट पढ़ते रहे गहलोत, सदस्य ठोकते रहे ताली, सदन में सीएम ने मांगी माफी

सदन पहुंचने के दौरान सीएम गहलोत का फोटो

Rajasthan Budget: देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ा गया हो और वह भी एक प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा पढ़ा गया हो। इस पर जोरदार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बार रोकनी पड़ी। कांग्रेस से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बजट भाषण के लिए जब तीसरी बार खड़े हुए तो माफी मांगी। उन्होंने कहा, जो कुछ हुआ उसके लिए सॉरी फील करता हूँ।

आपको बता दें, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया। करीब 6 मिनट तक वे पुराना बजट पढ़ते रहे, तभी जलदाय मंत्री महेश जोशी ने आकर सीएम के कान में कुछ कहा और वो ठिठक गए। गहलोत का भाषण रुका, विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया, कि मुख्यमंत्री ने पुराना बजट पढ़ा है।

भारी हंगामे के कारण सदन आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को तलब किया और अफसरों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। दोबारा सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो सीएम अशोक गहलोत ने सफाई दी।

गहलोत ने सफाई में क्या बोला?

विधानसभा में स्पीकर की ओर से बजट दोबारा पेश करने की अनुमति मिलने के बाद गहलोत ने बोलना शुरू किया। कहा, कॉपी वही आपको मिली है, जो बजट में पढ़ने वाला था। एक एकस्ट्रा पेज था। ये बजट को प्रेस में मैंने नहीं छपाया।

Rajasthan Budget: मुझे बताइए अगर मैं एक पेज गलत पढ़ने लग गया, वो ही लोग जिन्होंने बजट बनवाया, उनमें से कोई मुझे कनवे करें, कि पेज गलत आ गया। इसे कहां लीक होने की बात आती है। बजट की गरिमा होती है, बजट के आधार पर गर्वनेंस चलती है। इसमें पक्ष-विपक्ष कुछ नहीं होता।

माफी मांगे गहलोत

राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा से दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है। पहली बार 12 बजकर 42 मिनट तक कार्यवाही स्थगित की, दोबारा फिर सदन शुरू हुआ तो भी बीजेपी का हंगामा जारी रहा।

Rajasthan Budget: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और समूचा विपक्ष मुख्यमंत्री से सदन में माफी की मांग कर रहा है। हंगामा जारी रहने के बाद स्पीकर ने दूसरी बार 15 मिनट तक के लिए सदन स्थगित कर दिया। इसके बाद सदन शुरू हुआ तो सीएम बजट भाषण के लिए तीसरी बार खड़े हुए।

ये भी पढ़ें..

Parliament News: संसद में पीएम मोदी को 90 का कश्मीर आया याद, फिर खूब बजी तालियां

Braj Holi 2023: बरसाना की लट्ठमार होली से लेकर जानें ब्रज के सभी रंगोत्सव की तिथियां

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।