Rahul Gandhi: 5 राज्यों के चुनाव का रिजल्ट आते ही दिसंबर में विदेश यात्रा पर जाएंगे राहुल गांधी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं। इस बार उनका दक्षिण एशियाई देशों का दौरा होगा। कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी उनकी विदेश यात्रा के बारे में सूचना दी गई है। ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राहुल दिसंबर के दूसरे हफ्ते में इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया जाएंगे। राहुल गांधी के ये विदेश दौरे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद हो रही है। विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आ रहे हैं। उसके बाद 9 दिसंबर को राहुल गांधी तीन देशों का दौरा करेंगे।

Rahul Gandhi: सूत्रों के अनुसार, सिंगापुर और मलेशिया में राहुल गांधी प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह इंडोनेशिया में राजनयिकों से मुलाकात करेंगे। वहीं, उनके वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से भी मिलने की संभावना है।

एक साल में चौथा विदेशी दौरा

Rahul Gandhi: राहुल गांधी समय-समय पर विदेशों का दौरा करते रहते हैं। इस साल का उनका यह चौथा विदेश दौरा है। उन्होंने हाल में सितंबर महीने में यूरोप का दौरा किया था। सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला विदेशी दौरा था 7 सितंबर को राहुल गांधी ने ब्रसेल्स में यूरोपियन पार्लियामेंटेरियन से मुलाकात की थी।

8 और 9 सितंबर को वे फ्रांस के दौरे पर थे। 8 सितंबर को उन्होंने यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया था और 9 सितंबर को फ्रांस के पार्लियामेंटेरियन से मुलाकात की थी। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में सुल्तानपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 16 दिसंबर को तलब किया है।

राहुल के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत

Rahul Gandhi: राहुल के खिलाफ तत्कालीन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी। चार अगस्त 2018 को यह मुकदमा सुल्तानपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में दायर किया गया था। जज योगेश कुमार यादव ने कांग्रेस नेता को 16 दिसंबर को तलब करने का आदेश दिया है। मिश्रा के वकील संतोष कुमार पांडे ने बताया कि राहुल ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान बेंगलुरु में केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।

2 साल की हो सकती है सजा

Rahul Gandhi: मामले में राहुल गांधी के खिलफ तत्कालीन बीजेपी जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी। विजय मिश्रा की ओर से पेश वकील संतोष कुमार पांडे ने कहा कि अगर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले तो उन्हें अधिकतम 2 साल की सजा दी जा सकती है। बता दें कि कांग्रेस नेता इस समय तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं और तेलंगाना में ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। यहां 30 नवंबर को वोटिंग होनी है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

UP News: दलित हिंदू किन्नर मुस्कान पर बना रहे थे साथी मुस्लिम किन्नर धर्मांतरण का दबाव,नहीं मानने पर की गई बेरहमी से पिटाई
PM Modi: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गरीबों को अगले 5 साल तक मिलेगा मुफ्त राशन; ड्रोन योजना को मिली मंज़ूरी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।