UP News: ग्रेटर नोएडा और नोएडा में स्कूल-कॉलेज बंद, कंपनियों में होगा वर्क फ्रॉम होम, फिर से लगा लॉकडाउन, जानिए क्या है वजह

UP News

UP News: नोएडा में 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. ऐसे में अगर आप नोएडा आ रहे हैं या फिर रोजाना आप काम के सिलसिले में नोएडा आते हैं तो रूट डायवर्जन के बारे में पूरी जानकारी के बाद ही नोएडा की तरफ रुख करें। वरना आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

21 से 25 तक लोगों को नोएडा आने-जाने में होगी परेशानी

UP News: दरअसल, उत्तर प्रदेश के नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) आयोजित होने जा रहा है। इसी के साथ 22 से लेकर 24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस (Moto GP Race) का आयोजन किया जाएगा। इसी के चलती ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है ताकि लोगों को सड़क पर ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

UP News: इसके अलावा कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम चलेगा। लोग अपने घर में बैठकर लैपटॉप या सिस्टम से काम करेंगे। इसके अलावा काफी कंपनियों की 5 दिनों के लिए छुट्टी कर दी गई है।इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के समस्त विद्यालयों में छुट्टियां रहेगी और साथ ही नोएडा पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू करने के भी आदेश जारी किए हैं।

UP News: 1400 ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर होंगे तैनात

UP News: इन दोनों इंटरनेशनल कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक होगा। जिसकी वजह से रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा डायवर्जन रूट को गूगल मैप पर अपलोड किया जाएगा। जिले में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 1400 पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात किए जाएंगे।

UP News: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात संबंधी मामलों में सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (9971009001 और 9355057381) भी दिया है. ट्रैफिक पुलिस ने 21 से 25 सितंबर के बीच यात्रियों को मेट्रो का उपयोग करने को कहा है, ताकि लोगों को आने जाने में आसानी हो।

 

राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

UP News: खबरों की माने तो 21 सितंबर को इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा किया गया। इस खास अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल समेत अन्य लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं। बता दें कि यह प्रदेश का पहला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है और इस ट्रेड शो में एक ही छत के नीचे पूरे उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई देगी।

गौतमबुद्ध नगर वालों के लिए सौभाग्य की बात

UP News: उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 10,000 से ज्यादा इंटरनेशनल खरीदार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश शासन के सभी विभाग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि “यह इंटरनेशनल शो पहली बार ग्रेटर नोएडा में हो रहा है। अगर यह प्रोग्राम कामयाब हुआ तो आगामी सालों में इसको और भी ज्यादा बेहतर तरीके से किया जाएगा।”

UP News: जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आगे कहा कि “यह गौतमबुद्ध नगर वालों के लिए सौभाग्य की बात है कि पहली बार ऐसा इंटरनेशनल कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में हो रहा है।”

Written By- Poline Barnard…

ये भी पढ़ें…

Women Resrvation Bill: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पेश, अधीर रंजन ने भाजपा पर साधा निशाना,कहा-“बिल सिर्फ चुनावी जुमला”
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी एडिडास करेगी अपने यूट्यूब चैनल पर रिवील
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।