Rahul Gandhi: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर की कुलीगिरी, सर पर उठाया कुली का सामान

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अलग रंग में दिखे। राहुल गांधी पहले रेलवे स्टेशन पर कुलियों के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने कुलियों से बातचीत की। फिर कुलियों के साथ सामान उठाया। राहुल गांधी के इस अंदाज की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा- कुली भाइयों के बीच जननायक।

Rahul Gandhi: कांग्रेस की ओर से पोस्ट की गई तस्वीरों में राहुल गांधी को कुलियों वाले ड्रेस में बिल्ला के साथ देखा जा सकता है। राहुल गांधी कुछ तस्वीरों में कुलियों के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं तो कुछ में वे कुलियों के साथ फोटो क्लिक कराते दिख रहे हैं।

Rahul Gandhi: आपको बता दे कि पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल गांधी उनके बीच पहुंचे और बड़े ही इत्मीनान से उनकी बात सुनी। दिल्ली कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर वीडियोज और फोटोज शेयर कर लिखा हर वर्ग की आवाज, राहुल गांधी।

ट्रक ड्राइवर, मैकेनिक और अब कुली

Rahul Gandhi: इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के साथ ‘यात्रा’ और इस दौरान उनसे हुई बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। कांग्रेस ने बताया था कि ट्रक ड्राइवरों की समस्याएं सुनने के लिए राहुल ने यह यात्रा की थी। इसके कुछ दिनों बाद राहुल गांधी करोल बाग बाइक मार्केट पहुंचे थे, जहां उन्‍होंने मैकेनिकों से बातचीत की थी।

बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से लोगों से लगातार मिल रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने हरियाणा में ट्रैक्टर चलाया था और किसानों के साथ खेत में धान को रोपनी की थी इसके बाद उन्होंने मोटर मैकेनिकों से भी मुलाकात की थी। राहुल गांधी दिल्ली स्थित करोलबाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे।

राहुल गांधी ने इस मुलाकात की कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। मैकेनिकों के साथ हुई बातचीत में राहुल गांधी ने अपनी बाइक का भी जिक्र किया था। वीडियो में राहुल कहते दिख रहे थे, ‘मेरे पास भी केटीएम 390 बाइक है। लेकिन वो खड़ी है। सिक्योरिटी वाले मुझे वो चलाने नहीं देते है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

UP News: ग्रेटर नोएडा और नोएडा में स्कूल-कॉलेज बंद, कंपनियों में होगा वर्क फ्रॉम होम, फिर से लगा लॉकडाउन, जानिए क्या है वजह
Women Resrvation Bill: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पेश, अधीर रंजन ने भाजपा पर साधा निशाना,कहा-“बिल सिर्फ चुनावी जुमला” तो वहीं जेपी नड्डा का पलटवार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।