UP News: शाहिदा और रोमी ने योगी से लगाई इंसाफ की गुहार, खून से लिखे पत्र में मदरसा प्रबंधक रिजवान पर लगाए गंभीर आरोप

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक संगीन मामला सामने आया है। दो मुस्लिम महिलाओं ने सीएम योगी को खून से पत्र लिखा हैं। जिसमें यूपी पुलिस की बेरूखी का जिक्र करते हुए मदरसा प्रबंधक के ऊपर मारपीट के साथ ही धमकाने का आरोप लगाया है। दोनों मुस्लिम महिलाओं ने खत में जिक्र किया कि जब उन्होंने मदरसा प्रबंधक के खिलाफ शिकायत करने जैतपुर थाने में गई तब थानेदार मथुरा राय ने उनको बैरंग लौटा दिया। इतना ही नहीं 12 दिन हो गए है और जब से पुलिस टालमटौल कर रही है। उन्होंने पत्र में ये भी लिखा कि पुलिस ने अब तक मदरसा प्रबंधक के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

मुस्लिम महिलाओं ने लगाया एसएचओ पर गंभीर आरोप

UP News: आपको बता दें कि पत्र लिखने के बाद इन दोनों मुस्लिम महिलाओं ने उम्मीद जताई है कि सीएम योगी संज्ञान लेंगे और यूपी पुलिस को निर्देश देंगे जिसके बाद हमकों इंसाफ मिल पाएगा। लेकिन, जब जैतपुर थाने के एसएचओ  को पता चला तो थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एसएचओ मथुरा राय ने दोनों महिलाओं के थाने में मौजूद न होने पर भी मदरसा संचालक रिजवान के खिलाफ धारा 354 , 406 और 323 में मुकदमा दर्ज कर लिया।

 क्या है मामला?

UP News: वाराणसी के जैतपुरा इलाके में रहने वाली यह शाहिदा और रोमी ने अपनी खून से एक पत्र सीएम योगी के लिखा है। जिसमें उन्होंने वाराणसी के जैतपुरा थानाध्यक्ष के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि “12 दिनों से एफआईआर के लिए थाने में चक्कर लगा रही हूं लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। महिलाओं का आरोप है कि मदरसे के प्रबंधक रिजवान ने उनके साथ बेईमानी की व नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला गया, जिसकी तहरीर थाने में दी गयी लेकिन अभी तक कोई मुकदमा नहीं लिखा और उन्होंने थानाध्यक्ष पर ये भी आरोप लगाया कि एसएचओ मथुरा राय ने  सुलह करने का दबाव भी बनाया। इतना ही नही थाने में उन्हें कुरान पर हाथ रख के कसम खिलाने की बात भी कही।”

UP News: पीड़िताओं के साथ की मारपीट

UP News: आपको बता दें कि दोनों मुस्लिम महिलाएं जैतपुरा में स्थित चुरगे उलूम मदरसे में प्राइवेट अध्यापिका हैं। दोनों मुस्लिम महिलाओं ने बताया किमदरसे में परमानेंट नौकरी का हमको पता चला तो हमने प्रबंधक रिजवान ने इस बबात हमने बात कि तब रिजवान ने हमें नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया और हमसे 2 लाख रुपये ले लिया, लेकिन जब इंटरव्यू का दिन आया तो हमें नहीं बुलाया गया। जब हमे पता चला तो हम दोनों इंटरव्यू वाले दिन यानी 28 जून को मदरसे पहुंचीं और जब प्रबंधक रिजवान से सवाल करने लगीं तब रिजवान हम दोनों को दूसरे कमरे में ले गया और हमसे नौकरी के नाम पर और 13 लाख रुपये मांगे। और जब शाहिदा ने रिजवान का विरोध किया तो उसने शाहिदा के साथ मारपीट की जिसकी वजह से गर्भवती शाहिदा का मिस कैरेज भी हो गया।”

ये भी पढ़ें…

PM Modi Visits France: फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी, ट्रेड से लेकर रक्षा सौदों होगी बात
Rafale-M: भारत को मिल रही एक और बाहुबली की ताकत! कांप रहा चीन और पाकिस्तान

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।