Ind Vs West indies: अश्विन का पंजा जडेजा की तिकड़ी, विंडीज की बनी फिरकनी पहली पारी में 150 रन पर हुए ढेर

Ind Vs West indies

Ind Vs Westindies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच का पहला दिन वेस्टइंडीज के लिए अच्छा नहीं रहा। पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम 150 रनों पर ही सिमट गई। वहीं, टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 80 रन भी बना लिए।

नाकाम रहे वेस्टइंडीज़ के अधिक्तर बल्लेबाज़

Ind Vs Westindies: वेस्टइंडीज़ के अधिक्तर बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए पांच बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. ओपनिंग पर आए कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 20, दूसरे ओपनर चंद्रपॉल ने 12, नंबर तीन पर रीफर ने 2, नंबर चार पर ब्लैकवुड ने 14, नंबर पांच पर एलिक अथानजे ने 47, नंबर 6 पर जोशुआ ने 2, नंबर पर सात होल्डर ने 18, आठ पर अल्जारी जोसेफ ने 4, नंबर नौ पर कॉर्नवाल ने 19*, रोच ने 1 और वॉर्रिकन ने 1 रन बनाया।

Ind Vs Westindies: अश्विन ने हरभजन सिंह की बराबरी

 

Ind Vs Westindies: अश्विन ने टेस्ट पारी में 33वीं बार 5 विकेट लिए और उन्होंने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में मिला कर) में 700 विकेट पूरे किए वह अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (711) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।

पिता-पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने आर.अश्विन

Ind Vs Westindies: टेस्ट मैच का पहला दिन आर अश्विन के लिए काफी शानदार रहा। उन्होंने वेस्टइंडीज के 5 विकेट अकेले ही झटक दिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन अश्विन ने तेजनारायण को आउट करके एक दुर्लभ उपलब्धि भी हासिल की। वो पिता-पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज ही नहीं, बल्कि विश्व के पांचवें गेंदबाज भी बन गए। 12 साल पहले अश्विन ने ही तेजनारायण के पिता शिवनारायण को भी आउट किया था।

इसके अलावा इस मैच में तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू भी किया। इनमें टीम इंडिया के लिए ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और वेस्टइंडीज के लिए एलिक अथानाजे का नाम शामिल है। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए एलिक अथानाजे ने ही सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का भी लगाया।

भारतीय स्पिनरों ने वेस्ट इंडीज की बनाई फिरकनी

जंहा भारत की ओर से स्पिनर आर अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम किए वही सर जडेजा भी कम नही रहे रवींद्र जडेजा ने 3 लिए वहीं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता हाथ लगी।

रोहित शर्मा भी है अच्छे फार्म में

वेस्टइंडीज को ऑलआउट करके पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम अच्छी लय में दिखाई दी टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ डेब्यू करने वाले यशस्वी जयासवाल ओपनिंग पर आए पहला दिन खत्म होने तक दोनों ही बल्लेबाज़ों ने मिलकर 80 रन बोर्ड पर लगा दिए इस दौरान यशस्वी जयासवाल 40* और रोहित शर्मा 30* रनों पर नाबाद लौटे अभी टीम इंडिया 70 रनों से पीछे है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया जय शाह ने किया खण्डन श्रीलंका में होंगे भारत-पाक मैच
IND vs WI: भारत और विंडीज का पहला टेस्ट? फैंस का एक पैसा भी नही होगा खर्च फ्री में कहां देखे मैच
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।