Valentine’s Special: मोहब्बत और प्रेम के वेलेंटाइन सप्ताह के नाम पर बिके प्यार के गुब्बारे, पढ़े ये रिपोर्ट

Valentine's Special

Valentine’s Special: वेलेंटाइन्स वीक के बारे में सोचते है तो अपके मन में आता होगा कि ये हफ्ता फुल ऑन प्यार के साथ ही प्यार में  दिए गए तोह्फों के रूप में याद रखा जाएगा। इस हफ्ते में प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब, चॉकलेट और गिफ्त देते है। इतना तक सब ठीक है लेकिन क्या आपको पता है कि गुलाब, चॉकलेट और गिफ्ट्स से ज्यादा लव बर्डस ने इस बार सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया तो कंडोंम खरीदने में…

ये सब हम ऐसे ही नहीं कह रहे है इसकी तस्दीक खुद बाजार के विश्लेषकों ने किया। उन्होंने कहा कि “रोमांस से भरे सप्ताह में कामदेव के हमले के कारण कंडोम की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है।”

Valentine’s Special: वेलेंटाइन्स वीक  7 से 14 फरवरी तक चलता है। बाजार विश्लेषक की माने तो 7 फरवरी से ही लव बर्डस ने सबसे ज्यादा कंडोम खरीदे और पूरे सप्ताह की बात करें तो कंडोम की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ गई। जानकार बता रहे है कि कंडोम की बिक्री उन इलाकों में बढ़ी है जहां विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में रहते हैं।

Valentine’s Special: मेडिकल स्टोरो के मालिक कंडोम की सबसे ज्यादा बिक्री की पुष्टि करते हैं कहते है कि “साल के इस समय रोगनिरोधी और गर्भनिरोधक गोलियों के साथ ही कंडोम की अच्छी बिक्री होती है। दिलचस्प बात यह है कि वे यह भी बताते हैं कि मार्च में होम प्रेगनेंसी टेस्ट स्लाइड्स की बिक्री बढ़ जाती है जो वेलेंटाइन के महीने के बाद होती है।”

मेडिकल स्टोर चलाने वालो ने यह भी बताया कि “कुछ साल पहले युवाओं में कंडोम खरीदने में जो झिझक दिखाई देती थी वो अब तेजी से गायब हो रही है। स्टोर मालिके ने आगे कहा कि  “अधिक से अधिक युवा बिना किसी हिचकिचाहठ के मांग कर रहे हैं, जैसे कि वे निषेध के जादू से बाहर हो गए हैं।”

Valentine’s Special: सेल्स मैनेजर (टीएसएम)- वेलेंटाइन के दौरान कंडोम की बिक्री 30-35 फीसदी बढ़ी

एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के टेरिटरी सेल्स मैनेजर (टीएसएम) जो कंडोम के एक लोकप्रिय ब्रांड का विपणन करते हैं, राणा प्रताप यादव ने भी पुष्टि की कि वेलेंटाइन वीक के दौरान बिक्री बढ़ जाती है। उन्होंने कहा की “वेलेंटाइन के दौरान कंडोम की बिक्री 30-35 फीसदी बढ़ जाती है। नए साल की अवधि और करवा चौथ अन्य अवसर हैं जब व्यापार की मात्रा में वृद्धि देखी जाती है।”

वैलेंटाइन्स वीक में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली चीजों की लिस्ट

-चॉकलेट – रोज (फूल)
-कंडोम – परफ्यूम
-ज्वैलरी – वैलेंटाइन डे कार्ड्स/गिफ्ट बाउचर्स
-हॉबी प्रोडक्ट्स (टेक गैजेट्स, ब्यूटी एंड स्किनकेयर प्रोडक्ट, स्पोर्ट्स आइटम)
-कपड़े (क्लोदिंग)

पिछले कुछ सालों में ट्रेंड चेंज 2018 में वैलेंटाइन के बाद ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस साल ऑनलाइन प्लैटफॉर्म स्नैपडील ने 1 रुपए में कंडोम बेचने की सेल्स स्कीम निकाली थी जो सुपरहिट रही। कंपनी ने एक दिन में कंडोम के 1.5 लाख पैकेट बेच डाले थे। उस साल भी कंडोम ने वैलेंटाइन डे सेल्स में फूलों को कड़ी टक्कर दी थी।

Written By- Aniket Sardhana…

ये भी पढ़ें…

Valentine Day: काला दिवस के रूप में मनाया दिन, दीपक जलाकर शहीदों को दी नम आंखों से श्रद्धांजलि
Nikita Yadav Hatyakand: शादी से इंकार करने पर साहिल ने निकिता को उतारा मौत के घाट, श्रद्धा की तरह फ्रिज में रखा शव
Baba Ramdev: योगी गुरू का विवादित बयान, मुसलमानों को आतंकी और रेपिस्ट बताया मचा हड़कंप

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।