Ram Mandir: अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान संतो के साथ नेता, अभिनेता और क्रिकेटर्स भी होंगे शामिल, दीपावली जैसा होगा माहौल

Ram Mandir: एक ऐसा धार्मिक आंदोलन जिसके लिए संपूर्ण भारतवर्ष के लोगों ने अपने प्राणों की परवाह किए बिना पूरे देश के साथ आग में पूरा देश कूद पड़ा। सैकड़ों ने सीने पर गोलियां खाईं तो हजारों ने अपना लहू पानी की तरह बहा दिया।

Ram Mandir: जी हां हम बात कर रहे है राम जन्मभूमि यानी अयोध्या की, जो 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करके पूरी दुनिया को भगवान राम के अस्तित्व से रूबरू कराने की तैयारी कर रहा है।

Ram Mandir: आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी और वीआईपी को न्यौता दिया गया है। जिनमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। उनके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल भी होंगे। वहीं, देश के 4000 दिग्गज संतों के अलावा फिल्मी सितारे, क्रिकेटर्स और समाज के तमाम गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शरीक होंगे।

श्रद्धालुओं के लिए जारी की गई एडवायजरी

Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले IG प्रवीण कुमार ने कहा है कि, “अयोध्या में हमेशा ही सुरक्षा के लिए विशेष संवेदनशीलता रखी जाती है। हमने सभी व्यवस्थाएं की हैं, हमारा उद्देश्य यह है कि हम यातायात प्रबंधन इस तरह से करें कि लोगों को असुविधा ना हो।

यातायात के लिए डायवर्जन प्लान के बारे में हम पहले ही लोगों को बता रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पर CCTV और ड्रोन द्वारा निगरानी की जाएगी।”

महासचिव चंपत राय ने बताया अयोध्या में बन रही रामलाल की प्रतिमा

Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, “राम लला की नई प्रतिमा अयोध्या में बन रही है। जो तीन लोग बना रहे हैं। मूर्ति वही बनायेगा जिसने पहले 50-100 मूर्तियां बनाई होगी। तकनीकी काम वही करता है जो उसका जानकार है।

तकनीक को मनुष्य-मनुष्य के भेद करके नहीं देखा जा सकता है।कुछ लोग समाज में नई-नई भ्रांतियां पैदा करते हैं। मुझे उनसे कुछ नहीं कहना है।अब मैं अंत में बताऊंगा कि प्रतिमा किसने बनाई है।”

आम जनता कब करेगी रामलला के दर्शन?

Ram Mandir: जैसे जैसे अब 22 जनवरी का दिन नजदीक आ रहा है ऐसे ऐसे ही अब आम जनता के मन में एक सवाल उठता दिखाई दे रहा है कि अगर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आम जनता राम मंदिर के दर्शन नहीं कर सकती है तो उनके लिए मंदिर के द्वार कब खुलेंगे?

आपको बता दें कि आम जनता के लिए राम मंदिर के द्वार 25 जनवरी से खुल जाएंगे l हालांकि, रामलाल के दर्शन के लिए लोगों को पहचान संबंधित दस्तावेज लेकर आना होगा। इन दस्तावेजों की लिस्ट में आधार कार्ड को पहले नंबर पर रखा गया है।

इसके अलावा देशभर में संघ के 45 प्रांतों में रहने वालों को भी राम मंदिर दर्शन का न्यौता भेजा गया है। इसके तहत रोजाना 25 हजार लोग 45 दिन तक रामलला के दर्शन करेंगे, जिनके ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से की जाएगी।

बता दें कि इनमें वे लोग शामिल होंगे, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लिया था या जिन्होंने राम मंदिर धन संग्रह में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

IPL: मुंबई इंडियंस की कमान अब रोहित नहीं हार्दिक पांड्या के हाथों में, रोहित शर्मा का सुनहरा सफर खत्म
Shri Krishna Janam Bhoomi Vivad: शाही ईदगाह मामले में मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से किया इंकार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।