Women World Boxing Championship: नीतू घनघस ने जीता गोल्ड, भारत के पास अभी भी तीन पदक जीतने का मौका

Women World Championship

Women World Boxing Championship: आईबीए विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी नीतू घणघस ने भारत को पहला गोल्ड दिला दिया है। दिल्ली में खेले गए फाइनल मुकाबले में नीतू ने 45-48 किग्रा भारवर्ग में मंगोलिया की लुत्साइखान को शिकस्त दी। आखिरी समय तक मुकाबला काफी रोमांचक रहा। नीतू वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली छठवीं मुक्केबाज हैं।

Women World Boxing Championship: नीतू घनघस ने   भारत के लिए जीता पहला गोल्ड मेडल

भारत की स्टार मुक्केबाज नीतू घनघस (48 किग्रा) ने शनिवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप में मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेटसेग को हराकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। कॉमनवेल्थ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घनघस वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं।

नीतू घनघस ने अल्तानसेत्सेग को 5-0 से हराया

Women World Boxing Championship: नीतू घनघस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्तानसेत्सेग को 5-0 से हराया और खचाखच भरी भीड़ के सामने बिना एक भी अंक गंवाए खिताब अपने नाम किया। नीतू ने आक्रामक शुरुआत की जिस कारण वह यह खिताब अपने नाम कर सकीं। उन्होंने कजाकिस्तान की एशियाई चैंपियन अलुआ बाल्किबेकोवा को 5-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

सीएम मनोहर लाल ने नीतू को दी बधाई

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नीतू को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया-गौरवपूर्ण क्षण! प्रसिद्ध भारतीय महिला मुक्केबाज व हरियाणा की बेटी नीतू घनघस को महिला विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। वर्ल्ड चैंपियन बेटी की इस उपलब्धि से जहां देश-प्रदेश का नाम रोशन हुआ है, वहीं इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा भी मिलेगी।

अपने लगातार तीन मुकाबले रेफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाने (REFEREE STOPS CONTEST) के आधार पर जीतने वाली नीतू (48 किग्रा) ने सेमीफाइनल में मौजूदा एशियाई चैंपियन और पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट और कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी>

नीतू घनघस ने पहले दौर से ही जता दिए थे इरादे

2022 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन नीतू घणघस ने इस चैंपियनशिप के पहले दौर में ही दक्षिण कोरिया की कांग डो-योन को आसानी से हराकर गोल्ड जीतने की ओर अपना पहला कदम बढ़ा दिया था। 22 साल की नीतू घणघस ने 2017 में गुवाहाटी में आयोजित युवा मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर अपने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी।

साल 2018 में यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी जीता था गोल्ड मेडल

वर्ष 2018 में उन्होंने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके बाद ने 2022 में बर्मिंघम में हुए  में भारत की झोली में पहला स्वर्ण पदक डाला था

ये खिलाड़ी जीत चुके हैं गोल्ड

मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2006), और निकहत ज़रीन (2022) के बाद वह ऐसा करने वाली छठी भारतीय खिलाड़ी बनी हैं। नीतू के साथ, भारत के तीन अन्य स्टार मुक्केबाजों ने भी इस आयोजन के फाइनल में जगह बनाई है।

निकहत जरीन (50 किग्रा) ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 5-0 से हराया और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने चीन की ली कियान को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ऑस्ट्रेलिया की सू-एम्मा ग्रीनट्री को 4-3 से हराकर अपने दूसरे वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहुंची।

भारत के पास 3 अन्य गोल्ड जीतने का मौका

फाइनल में निकहत का सामना दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम से होगा। रविवार को फाइनल में लवलीना का सामना ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर से होगा। वहीं स्वीटी का सामना चीन की वांग लीना से होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत अभी भी इस टूर्नामेंट में तीन और स्वर्ण पदक अरने नाम कर सकता है। भारत की बेटियों ने हमेशा से इस बड़े टूर्नामेंट में अपने देश का नाम ऊंचा किया है।

Written By— Vineet Attri

ये भी पढे़ं…

Rahul Gandhi: लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने की प्रैस कांफ्रेंस, कहा-“गांधी किसी से माफी नहीं मांगते”
Congress: राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रदर्शन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।