Wrestler Protest: सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों को दी नसीहत, धरना छोड़ लोअर कोर्ट जाए खिलाड़ी,वहीं पहलवानों के समर्थन में आए छात्रों ने लगाए देश विरोधी नारे

Wrestler Protest

Wrestler Protest: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की थी, तब पहलवान विनेश फोगाट ने कहा था कि धरना दे रहे हरियाणा के पहलवानों को दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है। वही सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानो की याचिका के मामले सुप्रीम कोर्ट ने कहा की याचिका का उद्देश्य पूरा हो गया है क्योकि प्रार्थमिक दर्ज की गयी है और पहलवानो को सुरक्षा प्रदान की गयी है और सुप्रीम कोर्ट का कहना है की याचिकाकर्ता और कुछ कहते है तो वे मजिस्ट्रेट या फिर उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में जा सकते है।

Wrestler Protest:जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को अब डर सताने लगा है। कुछ विपक्षी दलों ने इसे अपना एंटी-बीजेपी एजेंडा प्रमोट करने का मंच बना लिया है। ये संवेदनशील मुद्दा कहीं सियासत की भेंट न चढ़ जाए, पहलवानों को यह आशंका है। कहीं इस बड़ी सियासी लड़ाई में पहलवान प्यादा न बन जायें, ये चिंता है। तोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया, ओलिंपियन विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सार्वजनिक रूप से इसके खिलाफ अपील की है।

मोदी जी को देर न करते हुए, पहलवानों की समस्याओं का सुलहनामा ससम्मान घर लौंटा दें। क्योंकि ये देश के वो हीरे हैं जो विदेशों में जाकर सूरज की तरह दमकते हैं। देश की मिट्टी में तपकर सोना बने इन पहलवानों को सियासी मंच न बनने दिया जाये। भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बाहुबली बृजभूषण शरण पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप हैं।

पूनिया: हमारे आंदोलन को ‘भड़काऊ आंदोलन’ बताकर पेश करने की कोशिश

पूनिया ने कहा, ‘कुछ लोग धरना स्थल पर आ रहे हैं और हमारे आंदोलन को ‘भड़काऊ आंदोलन’ बताकर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह लड़ाई भारतीय कुश्‍ती को बृजभूषण जैसे लोगों से बचाने की है। लोग यहां हमें सपोर्ट करने आए हैं, कोई राजनीतिक फायदा लेने नहीं।’

Wrestler Protest: वही खिलाड़ियों ने कहा राजनीतिक हमारे लिए सेकेंडरी है। हमारे महिला खिलाड़ियों का सम्मान महत्वपूर्ण है। यह खिलाड़ियों का आंदोलन है, इसे किसी राजनीतिक पार्टी से मत जोड़‍िए।’

मंच पर राजनीतिक दलों के नेताओं की भरमार है। शनिवार को भी नेताओं का जमावड़ा रहा। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए और साथ में यहां की मेयर शैली ओबेरॉय भी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी हरियाणा से पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर पहुंचीं। केजरीवाल और वाड्रा, दोनों ने ही पहलवानों का साथ देने की बात तो कही मगर बीजेपी सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूके। बॉक्सर विजेंदर सिंह भी इनके समर्थन में शनिवार को धरने पर भी बैठे।

Wrestler Protest: आंदोलन में लगे देशविरोधी नारे

अब कुछ डीयू के छात्र भी जंतर-मंतर पर पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों का समर्थन किया। यहां तक तो सबकुछ सहीं लग रहा था कि नेताओं के साथ-साथ कई लोग समर्थन में आए है इसमें नया क्या है? लेकिन अब हम जो आपको बताने जा रहे है। उससे जरूर आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या पहलवानों के समर्थन में जो आंदोलन चल रहा है वो अब देश के दुश्मन हाईजेक कर चुके है। नाम को ये डीयू के छात्र है लेकिन ये छाती पीट-पीट कर आजादी के नारे लगा रहे थे। हमको क्या चाहिए आजादी… इनको किससे आजादी चाहिए? इनको मोदी से आजादी चाहिए… इनको आरएसएस से आजादी चाहिए..

ये अखलाक के समर्थन में नारे लगा रहे है। ये फातिमा के समर्थन में नारे लगा रहे है। हम शर्मिदा है फातिमा तेरे कातिल जिंदा है। ये वो देशद्रोही लोग है इनको छात्र कहने की गलती आप कर ही नहीं सकते है। जेएनयू से लेकर जामिया तक और अब तो ये डीयू में भी फैल गए है। ऐसे देशद्रोहियों पर कानून के तहत  लगाम जरूरी है। ये वो देशद्रोही है जो देश में सांप्रदायिक आग लगाना चाहते है।

Wrestler Protest:भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ पहलवानों के समर्थकों ने बुधवार 3 मई को जंतर-मंतर पर बदसलूकी की। स्थिति को देखते हुए सुरक्षाबल उन्हें वहाँ से निकालकर सुरक्षित जगह ले गए। बता दें कि धरना दे रहे पहलवानों से मिलने के लिए वह धरना स्थल पर गई थीं।

पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने पहलवानों के धरने को अनुशासनहीनता बताया था। पीटी उषा ने कहा था कि पहलवान सड़कों पर आकर भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने पहलवानों की आलोचना की।

Wrestler Protest: इस पर पहलवान साक्षी मलिक ने पीटी उषा पर ही सवाल दाग दिया था। साक्षी मलिक ने 27 अप्रैल 2023 को कहा, “मैं पीटी उषा का सम्मान करती हूँ। उन्होंने हमें प्रेरित किया है, लेकिन मैं मैम से पूछना चाहती हूँ कि महिला पहलवानों ने आगे आकर उत्पीड़न का मुद्दा उठाया है। क्या अब हम विरोध भी नहीं कर सकते।

साक्षी मलिक ने तो यहाँ तक कह दिया था कि “हम अपना बयान सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कराएँगे। उनको (बृजभूषण शरण सिंह) को जेल में डालने और सभी पदों से हटाने के बाद ही हमारा प्रदर्शन खत्म होगा।” पहलवान बृजभूषण शरण सिंह ने सांसद की सदस्यता छोड़ने की भी माँग कर रहे हैं।

मुलाकात के बाद धरने में शामिल बजरंग पुनिया ने कहा, “उन्होंने (पीटी उषा) कहा कि वे हमारे साथ खड़ी हैं और हमें न्याय दिलाएँगी। वह पहले एक एथलीट हैं और फिर कुछ और। उन्होंने ने कहा कि वह हमारी समस्या पर गौर करेंगी और जल्द से जल्द इसका समाधान करेंगी।”

ये भी पढे़ं…

Written By-Didhiti Sharma.

Anil Dujana Encounter: गैंगस्टर अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर, 50 से ज्यादा अपराधिक मामलों में था आरोपी
Russia: पुतिन के घर पर ड्रोन से आतंकी हमला, यूक्रेन पर लगाया आरोप

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।