Yogi Aadityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अतीक की हत्या के बाद प्रयागराज में लगाई दहाड़, कहा-” सबका हिसाब बराबर”

Yogi Adityanath

Yogi Aadityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनावों में बीजेपी के लिए वोट मांगा और कहा कि माफिया गरीबों की जमीनो का कब्जा करेगा उसी जमीन पर हम गरीबों के लिए घर बनाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद पर खूब निशाना साधा।अंतिम दिन चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे।

Yogi Aadityanath: प्रयागराज में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज को कुछ लोगो ने अन्याय और अत्याचार का केंद्र बना दिया था लेकिन यह पावन भूमि है जो सबका हिसाब बराबर कर देती है। प्रयागराज की पावन भूमि को नमन करता हूं। कुम्भ हो या माघ मेला करोड़ों-करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा कर धन्य होते हैं। यह साथ किसी जमाने में अतीक का गढ़ था वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली उसी चकिया इलाके में हो रही थी।

Yogi Aadityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि तुलसीदास जी कहते है कि, जो जैसा कर्म करता है,वो वैसा ही फल प्राप्त करता है।जिस प्रयागराज में न्याय मिलता है, उसे कुछ लोगों ने नाइंसाफी और अत्याचार का शिकार बना दिया दिया था, ये प्रकृति सबका हिसाब करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब सबका साथ सबका विकास और विश्वास है।बीजेपी सरकार ने चार करोड़ गरीब लोगो को आवासीय स्थान दिए है।

यह किसी जाति भेद के आधार पर नहीं बांटे गए है। योगी जी ने कहा कि हम अतीक जैसे माफियाओं की अवैध संपति को जब्त करके गरीब लोगो के लिए रहने योग्य आवास देंगे।2017 से पहले अपना उत्तर प्रदेश भी देखा है, आज उत्तर प्रदेश में सब ठीक है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज के युवाओं कर हाथ में हथियार नहीं टैबलेट्स है जो उनके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा।

ये भी पढ़ें…

Karnataka Election 2023: कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र किया जारी, VHP और संघ को बैन करने का किया वादा, हिमंता विश्वा सरमा का पलटवार
Karnataka Election 2023: पीएम मोदी चित्रदुर्ग में जनसभा को किया संबोधित, कहा- कांग्रेस की वारंटी हुई खत्म, वहीं राहुल गांधी का मोदी पर पलटवार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।