Karnataka: कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री को लेकर डीके शिवकुमार नहीं है राजी, दी अपनी प्रतिक्रिया

dk

Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को हराकर अपनी जगह बना ली हैं। लेकिन अब सीएम पद को लेकर कांग्रेस में तनाव हो रहा है। कांग्रेस ने कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री पद पर सिध्दारमैया का नाम तय किया है और वहीं डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद के लिए सोचा है।

लेकिन अब खबर यह आ रही है कि डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजी नहीं है। कांग्रेस ने डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री और 6 मंत्रालय का ऑफर दिया है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर सीएम पद को लेकर बैठक हुई। जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार ने अपने भाई सांसद डीके सुरेश के आवास पर पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों के साथ चर्चा की।

ढाई ढाई साल के फॉर्मूला पर डीके शिवकुमार ने कहा है कि पहले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री उन्हें बनाया जाए। कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री की शपथ की तैयारी बेंगलुरु में चल रही है। शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु के श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित होने की संभावना है, और पुलिस अधिकारियों ने श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम में समारोह से पहले निरीक्षण किया।

रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री पद की घोषणा पर क्या बोला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया है कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से होगी। मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा अगले 48-72 घंटों में होगी।

Written By: Nyasha Jain

ये भी पढ़ें..

Meerut: दोस्त के साथ घूम रही मुस्लिम लड़की का खींचा हिजाब, बोला- हिंदुओं से दोस्ती करोगी तो अंजाम बुरा होगा

New Delhi: दिल्ली से सिडनी जा रही एयर इंडिया के फ्लाइट में यात्रियों को गंभीर अशांति, 7 लोग हुए घायल

By खबर इंडिया स्टाफ