India Vs WI: आज फ्लोरिडा में खेला जाएगा चौथा T20 मैच, भारत के लिए ‘डू एंड डाई’ मैच पढ़िए पूरी रिपोर्ट

India Vs WI

India Vs WI: भारत ओर वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने तीसरा टी-20 जीतकर सीरीज में वापसी की है। फिलहाल वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-1 कि बढ़त बना रखी है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर बराबरी करना चाहेगी।भारत के लिए ‘डू एंड डाई’ मैच होगा और भारत को हर हाल में वेस्ट इंडीज को मात देनी होगी।

India Vs WI: कैसी रहेगी फ्लोरिडा की पिच रिपोर्ट?

बात करें लॉडरहिल फ्लोरिडा की पिच की तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है। बाउंड्री छोटी होने के कारण इस मैदान पर बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं। इस मैदान पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पिच धीमी हो जाती है। गेंद रुक कर बल्ले पर आएगी और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। इस मैदान पर 14 मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर केवल 2 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 है। वहीं, दूसरी पारी का औसत स्कोर मात्र 123 रन है। ऐसे में इस मैदान पर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करती हैं।

कैसा रहेगा मौसम?

Weather.com द्वारा प्रदान किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, फ्लोरिडा में शनिवार को उच्च तापमान का अनुभव होने की उम्मीद है, जो अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पूरे मैच के दौरान बारिश की 40% संभावना है, और रुक-रुक कर बादल भी छाए रह सकते हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों ही टीमों के बीच अब तक टी20 फॉर्मेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें भारतीय टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई दिया है अब तक भारत-वेस्टइंडीज के बीच 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने 9 जबकि भारत ने 18 मैचों में जीत हासिल की है।

कहां देख सकते मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

12 अगस्त को इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगी, वहीं टॉस शाम 7:30 पर होगा
सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड और जियो सिनेमा  एप और वेबसाइट दोनों पर किया जाएगा।

संभावित प्लेइंग 11

भारत – यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज – ब्रैंडन किंग, कायल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।

Written by -Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

PM Modi Visits Sagar MP: पीएम मोदी का सागर दौरा, संत रविदास मंदिर की रखेंगे आधारशिला, 500 से अधिक संत होंगे शामिल
Team India: BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, हार्दिक होंगे कैप्टन पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।