Rajasthan: वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के ख़िलाफ सचिन पायलट ने किया एक दिन का अनशन

अनशन पर सचिन पायलट

Rajasthan: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के ख़िलाफ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपना एक दिन का अनशन शुरू किया। इससे पहले आपको बता दे पिछली सरकार के भ्रष्टाचार पर अपनी पार्टी की राज्य सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ राजस्थान के नेता सचिन पायलट के अनशन से कुछ घंटे पहले कांग्रेस के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को उनके आंदोलन को पार्टी विरोधी गतिविधि बताया।

उन्होंने एक बयान में कहा, सचिन पायलट का अनशन पार्टी हितों के खिलाफ है और पार्टी विरोधी गतिविधि है। अगर उनकी अपनी सरकार के साथ कोई समस्या है, तो मीडिया और जनता के बजाय पार्टी मंचों पर चर्चा की जा सकती है।रंधावा ने कहा, मैं पिछले 5 महीनों से AICC का प्रभारी हूं और पायलट ने कभी भी मेरे साथ इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की। मैं उनके संपर्क में हूं और मैं अभी भी शांत बातचीत की अपील करता हूं, क्योंकि वह कांग्रेस के लिए एक निर्विवाद संपत्ति हैं।

मेरे पत्र का जवाब नहीं आया

Rajasthan: अनशन खत्म करने के बाद पायलट ने कहा, वसुंधरा जी की सरकार में जो भी घोटाले हुए उसके ऊपर कार्रवाई हो इसके लिए मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखे आमतौर पर मुख्यमंत्री जी को लिखे पत्रों के जवाब आ जाते थे लेकिन इस मुद्दे पर लिखे गए मेरे पत्र का कोई जवाब नहीं आया

हम जनता को क्या जवाब देंगे?

Rajasthan: पायलट ने कहा, आने वाले कुछ महीनों में हम दोबारा लोगों के बीच वोट मांगने जाएंगे, चुनाव में अब सिर्फ 6-7 महीने ही बचे हुए हैं हम जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएंगे? आपको बता दें, सचिन पायलट को कांग्रेस ने अनशन न करने की चेतावनी दी थी इसके बावजूद भी पायलट अनशन पर बैठ गए कांग्रेस की ओर से सोमवार को कहा गया था कि इस तरह की कोई भी गतिविधि पार्टी विरोधी गतिविधि मानी जाएगी।

Written By–Vineet attri

ये भी पढ़ें..

Ateek Ahmad: उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक को लेकर हुई प्रयागराज रवाना, अतीक को लग रहा है डर “ये लोग मुझे मरवाना चाहते है”

Prayagraj: अतीक अहमद समेत 10 आरोपी हुए एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश, ‘उमेश पाल अपरहण’ मामले में जज ने अतीक समेत तीन आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा

By खबर इंडिया स्टाफ