Ateek Ahmad: उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक को लेकर हुई प्रयागराज रवाना, अतीक को लग रहा है डर “ये लोग मुझे मरवाना चाहते है”

Ateek Ahmad

Ateek Ahmad: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। उसे दोबारा सड़क मार्ग द्वारा लाया जा रहा है। मंगलवार दोपहर यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल पहुंची थी। करीब दोपहर ढाई बजे करीब उसे लेकर उसे प्रयागराज के लिए रवाना हुई।

Ateek Ahmad: ये मुझे मरने के लिए ले जा रहे है

इस दौरान अतीक ने कहा कि “मेरी तबियत ठीक नहीं है। ये मुझे मरने के लिए ले जा रहे हैं।” अतीक अहमद को उमेश पल हत्याकांड की पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है।इसमें अतीक साजिश रचने का आरोपी है।

केशव प्रसाद मौर्य: कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो, उसकी ताकत कानून के सामने

वहीं उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माफियाओं को लेकर कहा कि “जो अपराध करेगा FIR उसी के लिए है, कड़ी से कड़ी सजा कानून के शिकंजे में लाकर दिलाई जाएगी। कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो, उसकी ताकत कानून के सामने छोटी पड़ जाएगी।”

उमेश पाल की मां: अतीक के मामले में अबतक कि कार्यवाही से संतुष्ट

वहीं उमेश पाल की मां ने अतीक अहमद को लेकर कहा कि “उससे गहन पूछताछ करनी चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए। जो अभी तक कार्रवाई हुई है उससे हम संतुष्ट हैं।”

 

Ateek Ahmad: साबरमती जेल से प्रयागराज का 1300 किमी का सफर

अतीक का जेल में मेडिकल भी हुआ। उसको मेडिकल में फिट पाया गया है। प्रयागराज लाने के दौरान अतीक वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का हैं।इससे पहले अतीक अहमद को पुलिस 26 मार्च को लाई थी।तब उमेश पाल अपहरण केश में अतीक की कोर्ट में पेशी हुई थी।इसमें अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।सजा सुनाए जाने के बाद में अतीक को वापस साबरमती जेल ले जाया गया था।

प्रयागराज के MP/MLA कोर्ट ने उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए एक सप्ताह पहले बी- वारंट जारी किया था। प्रयागराज पुलिस ने  बी–वारंट साबरमती जेल में तामील कराया था। अब अतीक को कोर्ट में पेस करके अब पुलिस पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांगेगी।यह कोर्ट पर निर्भर करता है कि कितने दिन की रिमांड की अनुमति देती है।

दो पुलिस वैन और 30 से ज्यादा पुलिस कर्मी

अतीक को सड़क मार्ग से लेकर आ रही पुलिस के साथ दो प्रिसन वन भी हैं।टीम में एक इंस्पेक्टर ,30 कांस्टेबल सामिल है। इसके अलावा सदा कपड़ो में भी कुछ जवान शामिल है।ये सुरक्षा के चलते अतीक के काफिले के साथ साथ चलेंगे। अतीक 2019 से गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Prayagraj: अतीक अहमद समेत 10 आरोपी हुए एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश, ‘उमेश पाल अपरहण’ मामले में जज ने अतीक समेत तीन आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा
IPL 2023: मांकड़िंग, सिंगल-डबल और फिर वही गलती… आखिरी ओवर में कैसे बनी LSG मैच विजेता?

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।