Rajasthan: सचिन पायलट छोड़ सकते हैं कांग्रेस का दामन, 11 जून को कर सकते हैं नये दल का ऐलान

सचिन पायलट

Rajasthan: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सचिन पायलट के कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं। जिससे कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगेगा। सूत्रों की मानें तो पायलट 11 जून को नई पार्टी का भी ऐलान कर सकते हैं। साथ ही अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने का ऐलान कर करेंगे। आपको ये भी बता दें, कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच हाल ही सुलह भी हुई थी।

राजस्थान में रथयात्रा करेंगे पायलट

सचिन पायलट अपने इस बड़े ऐलान से पहले मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए नई पार्टी के नाम का रथ भी तैयार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस रथ को लेकर पूरे राजस्थान का दौरा करेंगे। इस रथ यात्रा का रोड मैप भी तैयार कर लिया गया है। सचिन पायलट का दौरा मारवाड़ से शुरू हो सकता है।

राजस्थान में दो पार्टियां हुई रजिस्टर्ड

Rajasthan: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में दो पार्टियां रजिस्टर्ड हुई हैं। इनमें से एक पार्टी का नाम प्रगतिशील कांग्रेस और दूसरी पार्टी का नाम राज जन संघर्ष पार्टी है। इन दोनों में से किसी एक नाम का ऐलान सचिन पायलट कर सकते हैं।

पहले भी कर चुके हैं जनसंघर्ष पद यात्रा

पिछले कुछ दिनों से सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार व राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के खिलाफ जनसंघर्ष पद यात्रा भी निकाली थी।

Rajasthan: वे भ्रष्टाचार के आरोपों पर लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेर रहे हैं। लेकिन चुनावी साल में केंद्रीय नेतृत्व अशोक गहलोत को हटाकर कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहता है। इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस यहां फिर से अपनी सरकार बनाने की उम्‍मीद कर रही है।

ये भी पढ़ें..

Aligarh: कार्यक्रमों में एक साथ करते थे शिरकत, खूब करते थे हंसी-ठिठोली गंभीर आरोप लगने के बाद सांसद बोले-मैं नहीं जानता

Moradabad: हिंदू लड़के के साथ घूमने पर मुस्लिम नर्स को कट्टरपथियों ने पीटा, बोले- इसके साथ क्यों हो?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।