RSS: होसबोले ने सेम सेक्स मैरिज पर सरकार का किया समर्थन, बोले-भारतीय संस्कृति में शादी एक संस्कार है कॉन्ट्रेक्ट नहीं

आरएसएस की बैठक

RSS: पानीपत में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा में मंगलवार को सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने सेम सेक्स मैरिज पर सरकार ने नजरिए का समर्थन किया है। होसबोले ने कहा, कि शादी सिर्फ अपोजिट सेक्स वालों के बीच ही हो सकती है। सेम सैक्स में मैरिज से जुड़े सवाल पर दत्तात्रेय ने कहा, कि भारतीय संस्कृति में शादी एक संस्कार है। यह कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं है।

12 मार्च को शुरू हुई 3 दिन की इस सभा के आखिरी दिन मंगलवार को दत्तात्रेय होसबोले ने पत्रकारों से बातचीत की। इस सभा को 2024 में होने वाले लोकसभा और कई राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर अहम माना जा रहा है। पहले दिन सभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे थे।

कुछ चेहरों की बदल सकती हैं जिम्मेदारियां

RSS: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आरएसएस की टॉप लीडरशिप की यह आखिरी बड़ी मीटिंग है। माना जा रहा है, कि इस बैठक में संघ और भाजपा के बीच को-ऑर्डिनेशन करने वाले कुछ चेहरे और आरएसएस में कुछ लोगों की जिम्मेदारियां बदलने का फैसला हो सकता है।

RSS: अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की इस वार्षिक बैठक में देशभर से संघ के 1400 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं। इनमें सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत व सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के साथ सभी सह सरकार्यवाह, संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी, क्षेत्रीय व प्रांतीय कार्यकारिणी, संघ के निर्वाचित प्रतिनिधि और सभी विभाग प्रचारकों के साथ-साथ संघ के ही 34 अलग-अलग संगठनों के चुनिंदा निमंत्रित स्वयंसेवक शामिल हैं।

प्रतिनिधि सभा में हो सकते हैं ये 3 प्रस्ताव

  1. अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने बताया कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में तीन प्रस्ताव लाए जाएंगे। पहला सामाजिक समरसता का होगा। इसमें भारत के विकास की नीति बनाई जाएगी। इसमें समाज का सहयोग और समाज के कार्यों की नीति बनाई जाएगी।
  2. दूसरा प्रस्ताव सर्व धर्म होगा, इसमें सबको जोड़ने का प्रस्ताव रहेगा। भगवान महावीर के परिनिर्वाण के जीवन संदेश और स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष के बारे में लोगों को बताना भी उद्देश्य रहेगा।
  3. तीसरा आरएसएस की शाखाओं में अब महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। 42,613 स्थानों पर 68,651 दैनिक शाखाएं चल रही हैं। 26,877 साप्ताहिक बैठकें होती हैं। 10,412 संघ मंडली हैं। 2020 की तुलना में 6,160 शाखाएं बढ़ी हैं। साप्ताहिक बैठकें 32% बढ़कर 6,543 हो गई हैं। संघ मंडली में 20% की वृद्धि हुई। संघ देश भर में 71,355 स्थानों पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें..

Up News: सरकार को कोर्ट का झटका, 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की चयन सूची को किया रद्द

Karnataka: अजान की आवाज से होता है सिरदर्द, अल्लाह बहरा है, जो लाउडस्पीकर पर चिल्लाना पड़ता है- ईश्वरप्पा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।