UP News: IMC अध्यक्ष तौकिर रजा की मोदी सरकार से मांग, कहा-“विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को आतंकवादी संगठन घोषित कर लगाए पाबंदी”

UP News

UP News: इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। तौकीर रजा खान ने भिवानी की घटना पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि “आरोपियों के समर्थन में जब सभाएं की जाने लगी तो हमे लगा कत्ल और लिंचिंग आम बात हो गई है..जिस प्रकार PFI पर पाबंदी लगाई गई थी उसी प्रकार से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को आतंकवादी संगठन घोषित कर पाबंदी लगानी चाहिए।”

UP News: मौलाना तौकीर रजा- इतनी नफरत है मुसलमानों से तो

मौलाना तौकीर रजा ने आगे कहा कि “हिंदुओं को हम खुली चुनौती देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर इतनी नफरत है मुसलमानों से तो वह आमनेसामने लड़ाई लड़ लें और साथ ही हिंदुओं के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया। मौलाना तौकीर रजा के विवादित बयान को लेकर के अयोध्या के संतो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। 

आचार्य सत्येंद्र दास: मौलाना तौकीर रजा को मिले कठोर दंड

UP News: तौकिर रजा के विवादित बयान पर टिप्पणी करते हुए रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि “इस तरीके की भाषा निंदनीय है और यह भाषा नफरत फैलाने वाली है। देश में जिस प्रकार से लोग शांति से रह रहे हैं, उस शांति में विघ्न छोड़ने वाली है। इस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसी भाषा बोलकर जो नफरत फैला रहे हैं, महाभारत की चेतावनी दे रहे हैं उन को कठोर दंड देना चाहिए।

उन्होंन आगे कहा कि “ऐसी स्थिति में जो ये कह रहे हैं, वह स्वयं भयभीत होकर के ऐसी भाषा बोल रहे हैं, बाहर निकलें तो देखें कितने शेर हैं।”

इकबाल अंसारी: हिंदू और मुसलामानों के बीच में जहर घोलना देश हित में नहीं 

वहीं बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि “मौलाना होते हुए भी इस तरह से बात हिंदू और मुसलमानों के बीच में ना करें और अपनी गलतियों का एहसास करें। हिंदू और मुसलमानों की बात हिंदुओं को भड़काना और मुसलमानों को भड़काना यह देश हित में नहीं है। हम यह चाहते हैं कि जो मौलाना ने बात कही है उसको वापस ले, क्योंकि इससे हिंदू और मुसलमानों की बात करने से हिंदू और मुसलमान आपस में लड़ेंगे तो देश का नुकसान होगा।”

UP News: उन्होंने आगे कहा कि “इस तरह के भाषा बिल्कुल प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि आलिम जो है वह एक नसीहत देता है और वह इस तरह की बात बिल्कुल ना करें कि जिस से देश में अफरातफरी का माहौल बने हिंदू और मुसलमानों में आपस में भेदभाव बढ़े।”

संत परमहंस दास : “मुसलमानों से कभी भी भाईचारा संभव नहीं है अगर मुसलमानों से…

संत परमहंस दास ने कहा कि “मौलाना तौकीर रजा ने बहुसंख्यक पर जो टिप्पणी की है उस पर मैं जगतगुरु परमहंस आचार्य उनके इस चुनौती को स्वीकार करता हूं। मैं बहुसंख्यक समाज की तरफ से इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं बहुसंख्यक समाज को आग्रह करता हूं कि भविष्य पुराण में लिखा हुआ है कि इस्लाम में राक्षसी प्रवृति है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम कोई धर्म नहीं है, इसलिए अपने धर्म ग्रंथों के अनुसार हिंदुओं को समझना चाहिए. मुसलमानों से कभी भी भाईचारा संभव नहीं है अगर मुसलमानों से भाईचारा होता तो धर्म के नाम पर ना बंटता…”

ये भी पढ़ें…

UP News: अखिलेश यादव नें योगी के ‘रामराज्य’ पर कसा तंज कहा-“ये रामराज्य जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं?” तो वहीं सीएम योगी का पलटवार…
Haryana: मोनू मानेसर के समर्थन में जुटे हजारों लोगों ने लगाए राजस्थान पुलिस मुर्दाबाद के नारे, केन्द्र सरकार से की CBI जांच की मांग

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।