UP News: अखिलेश यादव नें योगी के ‘रामराज्य’ पर कसा तंज कहा-“ये रामराज्य जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं?” तो वहीं सीएम योगी का पलटवार…

UP News

UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में स्थापित ‘रामराज्य’ को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये रामराज्य जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं? तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव पर पलटावार करने में देर न लगाते हुए कहा कि आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ: हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे

UP News: यूपी के सीएम  योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं?  क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं। हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि “जिस प्रकार से कुछ लोगों ने रामचरित मानस को फाड़ने का प्रयास किया अगर ये किसी और धर्म के साथ हुआ होता तो क्या स्थिति होती? इसका मतलब जिसकी मर्जी आए वो हिंदुओं का अपमान कर लें? आप क्या पूरे समाज को अपमानित करना चाहते हैं?”

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव: ये सरकार पूरी तरह से विफल है

UP News: आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज की घटना पर कहा कि “उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है। ये रामराज्य है जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह से विफल है और इसकी जिम्मेदार भाजपा है।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव: पहले भी योगी के ‘रामराज्य’  पर साध चुके है निशाना

UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव इससे पहले भी योगी के ‘रामराज्य’ को लेकर जोरदार निशाना साध चुके है। उन्होंने तब कहा था कि “रामराज का दावा करने वाली योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट  हो गई है।”

अखिलेश यादव ने 16 फरवरी गुरुवार को जारी बयान में कहा था कि “प्रदेश में रोज ही अपराधिक घटनायें हो रही है लेकिन सरकार और शासनप्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। मुख्यमंत्री जगहजगह बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में उनके शासन में रामराज आ गया है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि सामान्य महिला की बात तो छोड़ दीजिये, उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के परिजन तक सुरक्षित नहीं है। ऐसे में आम जनता की सुरक्षा कैसे की जा सकती है।”

उन्होने आगे कहा था कि “जिस अमानवीयता के साथ कानपुर देहात के मडौली गांव में मांबेटी को जलाकर मारा गया उससे पूरा प्रदेश शर्मसार है। पीड़ित परिवार से संवेदना जताने तक नहीं दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को रास्ते में ही रोककर लोकतंत्र को शर्मसार किया है लेकिन समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।” आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर खूब लंबे चौड़े दावे किए थे।

ये भी पढ़ें…

Pakistan: यूनिवसिर्टी के पेपर में आये बहन-भाई के शारीरिक संबंध से जुड़े सवाल ने मचाया बवाल
UP News: अमर प्रेम की गजब कहानी, अवधेश ने स्ट्रैचर पर पड़ी आरती की भरी मांग,फिर अस्पताल किया विदा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।