Haryana: मोनू मानेसर के समर्थन में जुटे हजारों लोगों ने लगाए राजस्थान पुलिस मुर्दाबाद के नारे, केन्द्र सरकार से की CBI जांच की मांग

monu manesar

Haryana: हिंदू संगठनों के आह्वान पर मोनू मानेसर के समर्थन में हरियाणा के हथीन में बुधवार(22 फरवरी, 2023) दोपहर को बुलाई गई हिंदू महापंचायत में भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान मौजूद हिंदूवादी नेताओं और विभिन्न हिंदूवादी सगठनों और गौरक्षा दलों के पदाधिकारियों ने मोनू मानेसर के समर्थन में खूब हुंकार भरी और राजस्थान सरकार को खुली चेतावनी दी कि अगर मोनू की तरफ किसी ने आंख उठाकर देखी तो उसकी आंख निकाल ली जाएगी। इस बीच लोगों ने राजस्थान पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए केन्द्र सरकार से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

महापंचायत के आह्वान पर सुबह से ही हथीन की अनाज मंडी में हिंदूवादी लोगों और संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों का जमावड़ा शुरू होने लगा था। हिंदूवादी लोग अपने-अपने टोल के साथ वंदे मातरम, भारत माता की जय, राजस्थान पुलिस मुर्दावाद, मोनू तुम संघर्ष करो-हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे लगाते हुए हिंदू महापंचायत के पांडाल की ओर बढ़ते जा रहे थे। देखते ही देखते टिन शेड भीड़ से खचाखच भर गया। भीड़ बढ़ती देख लगातार हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की सांसे चढ़ रही थी और वह महापंचायत की एक-एक गतिविध पर नजर बनाए हुए थे।

राजस्थान पुलिस को हिंदूवादियों की चेतावनी

Haryana: महापंचायत के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पंचायत में निर्णय लिया गया कि गौरक्षक दल के सदस्यों पर दर्ज मामलों की जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और साथ ही चेतावनी दी कि सीबीआई जांच से पूर्व अगर राजस्थान पुलिस ने किसी भी दल के सदस्यों को बेवजह परेशान किया तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा। हिंदूवादियों ने मांग की कि जिन पुलिसकर्मियों पर नूंह के नगीना थाने में केस दर्ज हुआ है उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाए

 

श्रीकांत की आर्थिक मदद को बढे़ हाथ

Haryana: मामले में आरोपी गौरक्षक श्रीकांत के घर 17 फरवरी को नूंह जिले में राजस्थान पुलिस ने रेड की थी। इस दौरान श्रीकांत की गर्भवती पत्नी को आई चोट से उसके अजन्मे बच्चे को मारने का आरोप राजस्थान पुलिस पर लगा था। इसके बाद महापंचायत में हिंदूवादियों ने श्रीकांत के परिवार को एक लाख रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा की। वहीं बिट्टू बजरंगी ने भी अपने प्रयासों से आर्थिक मदद के लिए की गई इकठ्ठा राशि को श्रीकांत के पिता के हाथों में पंचायत के बीच सौंपा।

आपको बता दें कि राजस्थान के 2 मुस्लिम युवक जुनैद और नासिर की हत्या के आरोप में घिरे गौरक्षक मोनू मानेसर के समर्थन में लगातार महापंचायतों का दौर जारी है। बीते दिन गांव मानेसर में हुई हिंदू महापंचायत में हिंदूवादी लोगों ने राजस्थान पुलिस को ललकारते हुए कहा था कि फिर से मोनू मानेसर के खिलाफ कोई हरकत की गई तो राजस्थान पुलिस अपने पैरों पर तो सकती है लेकिन अपने पैरों से वापस जा नहीं सकती।

ये भी पढ़ें…

Junaid-Nasir Murder Case: घर में मनने वाले त्यौहार को पुलिस ने मातम में बदल दिया, महापंचायत में राजस्थान पुलिस की टांगें तोड़ने का ऐलान

Junaid-Nasir Murder Case: आरोपी की गर्भवती पत्नी को पीटने से हुई बच्चे के मौत के आरोप में राजस्थान पुलिस पर FIR

 

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'