AFG VS ENG: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया

AFG VS ENG: अफगानिस्तान ने आईसीसी विश्व कप मैच में रविवार को यहां इंग्लैंड को 69 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने 284 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 40.3 ओवर में 215 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अफगानिस्तान की टीम आईसीसी एक दिवसीय विश्व कप मैच में रविवार को यहां पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर इंग्लैंड के खिलाफ 49.5 ओवर में 284 रन ही बना सकी ।

AFG VS ENG:  गुरबाज ने 80 रन की पारी खेली। अंत में इकराम ने 58 रन की तेज पारी खेल अफगान टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। मुजीब ने 28 रन की कमियों पारियों खेलते हुए स्कोर 284 तक पहुंचा दिया।

राशिद और मुजीब की दमदार गेंदबाजी

AFG VS ENG: अफगानिस्तान के 285 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो पवेलियन लौट गए। रूट भी कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन बनाकर मुजीब का पहला शिकार बने।

डेविड मलान ने 32 रन बनाए। हैरी ब्रुक ने 66 रन की पारी खेल, टीम को जीत दिलाने की कोशिश, लेकिन मुजीब ने उनका विकेट लेकर इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए। इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब और राशिद को तीन-तीन विकेट मिले। मोहम्मद नबी को दो विकेट मिले।नवीन और फारूकी को 1-1 विकेट मिला।

अफगानिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 80 रन नबाए थे। इकराम अली खिल ने 58 रन का योगदान दिया था। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए।

इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

AFG VS ENG: इस हार के साथ ही इंग्लैंड टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वो वर्ल्ड कप में अलग-अलग 11 देशों से हारने वाली पहली टीम बन गई है। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है, जो 10 देश से हारी है। भारतीय टीम अब तक 8 देशों से हारी है।

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपनी लगातार हार का सिलसिला भी खत्म कर दिया है। टीम ने लगातार 14 हार के बाद पहली जीत दर्ज की है। उसने इससे पहले आखिरी जीत फरवरी 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ हासिल की थी अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में कुल 18 मैच खेले, जिसमें से 2 जीते हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड उलटफेर का शिकार
साल 2011 में आयरलैंड ने हराया
साल 2011 बांग्लादेश ने हराया
साल 2015 में बांग्लादेश ने दी मात
साल 2023 में अफगानिस्तान ने धोया

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

AFG VS ENG:  इंग्लैंड की टीम को इससे पहले 2015 में बांग्लादेश की टीम ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। जब भी इंग्लिश टीम स्टार खिलाड़ियों के भरी थी और जीत की दावेदार मानी जा रही थी।

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Chattisgarh High Court: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला अब पति पत्नी को कॉल रिकॉर्ड करना पड़ सकता है महंगा पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Ind v Pak: भारत-पाक मैच में लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे बौखलाए स्टालिन, हिमंता ने जीत लिया सनातनियों का दिल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।