Asia Cup 2023: एशिया कप में अब टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते है केएल राहुल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

kl

Asia Cup 2023:  भारतीय टीम को आगामी महीनों में दो प्रमुख टूर्नामेंट्स (एशिया कप और वर्ल्‍ड कप 2023) में हिस्‍सा लेना है। मगर इससे पहले जो खबरें सामने आ रही है वो क्रिकेट फैंस को खुशी दे सकती हैं। खबरें हैं कि केएल राहुल की एशिया कप में वापसी होने वाली हैं।

चोट के बाद रिकवरी के दौर से गुजर रहे केएल राहुल ने अपनी वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। राहुल की नेट्स पर बैटिंग देखने को मिली है। इसके अलावा वह कीपिंग के लिए भी खुद को तैयार कर रहे हैं। अगर वह पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो वर्ल्ड कप में टीम के लिए अच्छी बात होगी। नेट्स पर केएल राहुल ने प्रोपर तरीके से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा वह अपनी कीपिंग में भी पूरा प्रयास करते हुए दिखाई दिए हैं। इससे पता चलता है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने

Asia Cup 2023: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है इसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि केएल राहुल बैटिंग करते हुए बड़े शॉट जड़ रहे हैं। इसके अलावा वह विकेट के पीछे कीपिंग करने का प्रयास भी कर रहे हैं। राहुल का यह रूप देखना फैन्स के लिए काफी अच्छा संकेत माना जा सकता है।

बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2023:  बीसीसीआई ने बताया है कि केएल राहुल ने नेट्स पर बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस स्टार्ट कर दी हैं। वर्तमान में ताकत और फिटनेस अभ्यास से गुजर रहे हैं बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति से संतुष्ट है और आने वाले दिनों में उनकी फिटनेस। बेहतरीन हो जायेगी, हालांकि, 50 ओवर प्रारूप में राहुल का हैमस्ट्रिंग चोट से उबरना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।

राहुल आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वे फील्डिंग के दौरान सीरियस इंजरी का शिकार हुए थे। इसके बाद राहुल ने ऑपरेशन करवाया है, अब वे मैदान पर वापसी कर चुके हैं। वे जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में नजर आने वाले हैं।

टीम इंडिया के लिए केएल ने कब खेला था लास्ट मैच

Asia Cup 2023: केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था वहीं आखिरी टेस्ट फरवरी 2023 में खेला था। यह मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही था। राहुल ने आईपीएल 2023 में आखिरी मैच रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ind Vs WI: वेस्टइंडीज से पहले T20 मैच में भारत को मिली 4 रनों से हार,राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए पंड्या
Gyanvapi ASI Survey case: ज्ञानवापी सर्वे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को दी नसीहत, आप अयोध्या का फैसला देखे और सर्वे को होने दे

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।