Asia Cup: एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे संजू स्क्वाड, ऐलान से पहले ही मिले ये संकेत पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Samson

Asia Cup: वनडे वर्ल्ड कप में 2 महीने का वक्त है इससे पहले 2023 एशिया कप 30 अगस्त से खेला जाना है। होना है जिसे इस मेगा टूर्नामेंट का ड्रेस रिहर्सल माना जा रहा है। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द मिडिल ऑर्डर है। आपको बता दे कि इस बार यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाना हैं यानी पाकिस्तान और श्रीलंका में  मैच होंगे, दरअसल भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया हैं। इसके बाद पीसीबी ने इस मॉडल की पेशकश की थी।

एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इशान किशन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने तीनों वनडे में अर्धशतक जड़े। बतौर विकेटकीपर उन्होंने मजबूत दावेदारी पेश की, लेकिन उन्होंने रन बतौर ओपनर बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की मौजूदगी में वह ओपनिंग शायद ही कर पाएंगे। शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें मध्यक्रम में आजमाया जा सकता है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के बाद नंबर 4 पर इशान किशन को मौका दिया जा सकता है।

भारतीय टीम पहला एशिया कप कब खेलेगी?

Asia Cup: भारतीय टीम 2 सितंबर 2023 को अपना पहला एशिया कप का मुकाबला खेलेंगी इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय टीम 24 अगस्त से NCA में अभ्यास कैंप में शामिल होगी। आपको बता दे कि इस कैंप का संजू सैमसन हिस्सा नहीं होंगे। इससे यह बात साफ हो रही है कि संजू सैमसन एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं।

बीसीसीआई रिपोर्ट्स से पता चला हैं कि 24 अगस्त 2023 से NCA का कैंप शुरू होने वाला है। इस कैंप में बस वही खिलाड़ी अभ्यास के लिए भाग लेंगे जो एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। यह कैंप उन खिलाड़ियों की तैयारी के लिए हैं जो एशिया कप में भारतीय टीम के लिये खेलेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी एशिया कप की तैयारी के लिए जुट जाएंगे।

वहीं एक दूसरी टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड जाएगी जिसकी कमान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी है संजू सैमसन भी इस टीम का हिस्सा हैं।

BCCI ने टीम इंडिया का क्यों नहीं किया ऐलान?

Asia Cup: बीसीसीआई अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट के हवाले से लिखा हैं। यह कैंप एशिया कप टीम के लिए हैं अगर उन्हें (संजू सैमसन) एशिया कप के लिए चुने जाते है, तो वह केवल अंतिम दो दिन कैंप में रिपोर्ट करेंगे। आपको बता दे संजू आयरलैंड से होने वाली T20 सीरीज का हिस्सा है आयरलैंड सीरीज के बाद संजू को ब्रेक की जरूरत होगी बहुत कम समय में बहुत सारे मैच और यात्राएं होंगी। दो दिन के ब्रेक के बाद बुमराह कैंप में रहेंगे।

आपको बता दें अभी 2023 एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। एशिया कप के लिए केएल राहुल की टीम में वापसी तय है। ऐसे में राहुल ही विकेटकीपर होंगे हालांकि भारतीय टीम को एक रिजर्वविकेटकीपर भी चाहिए होगा। अब देखने वाली बात यह है कि रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन में से कौन बाजी मारता है। जो भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा । आपको बता दें ईशान किशन भी फिलहाल फॉर्म में है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Elon Musk: Twitter पर अब से आ सकेंगे लाइव ये हैं नए फीचर्स, Elon Musk ने शेयर किया वीडियो
Imran Khan Arrest: तोशाखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान गिरफ्तार तीन साल की सजा, 1 लाखा रू जर्माना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।