AUS VS IND: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जीत से हुआ आगाज,ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा विराट-राहुल ने खेली धमाकेदार पारी

AUS VS IND: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली और केएल राहुल दरअसल, 200 रनों को डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो रन पर भारत के तीन विकेट गिरा दिए थे। तब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदाबजों के सामने टीम इंडिया सरेंडर कर देगी, लेकिन कोहली और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट दिया।

टीम इंडिया की बेहतरीन जीत

AUS VS IND: टीम इंडिया ने अपने पहले वर्ल्ड कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी है। भारत के लिए इस मैच के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने नाबाद 97 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली के बल्ले से भी शानदार 85 रन निकले। इसके अलावा 11 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए। 200 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। विराट कोहली और केएल राहुल दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप खेलकर कंगारू टीम के जबड़े से जीत छीन ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर आकर ढेर हो गई। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 41, मिचेल स्टार्क ने 28 और मार्नस लाबुशेन ने 27 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। जबकि भारतीय गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलता मिली, सिराज, हार्दिक और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

विराट कोहली 85 रन बनाकर जोस हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया को हालांकि जीत के लिए अब सिर्फ 33 रन चाहिए। विराट कोहली और केएल राहुल की 165 रन की साझेदारी ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया। केएल राहुल ने शानदार छक्के के साथ मुकाबले को खत्म कर दिया। भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीतकर 1992 के बाद पहली बार विश्व कप में जीत से आगाज किया है। नाबाद 97 रनों की पारी के लिए केएल राहुल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया

भारत (प्लेइंग इलेवन):

AUS VS IND: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):

AUS VS IND: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की टक्कर, कैसी रहेगी पिच और कैसा रहेगा मौसम का हाल
Israel-Gaza Conflict: इजारयली राजदूत नोर गिलोन ने भारत का जताया आभार, कहा कि “हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे, भारत से हमें मिला भरपूर समर्थन”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।