Pak Vs SL: आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगी कड़ाके की टक्कर कैसी खेलेगी पिच, क्या रहेगी प्लेइंग 11 पढ़िए पूरी रिपोर्ट

PAK Vs SL

Pak Vs SL: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में मंगलवार, 10 अक्टूबर यानी आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, तो वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी।

Pak Vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मैच खेला जाएगा। जहां पाकिस्तान अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ जीतकर आ रही है। वहीं श्रीलंका को अपने ओपनिंग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि श्रीलंका ने हारने के बावजूद उस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में दोनों टीमें अच्छी फॉर्म में है और एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

 

Pak Vs SL: कैसा खेलेगी हैदराबाद की पिच?

 

Pak Vs SL: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहती है। उन्हें यहां अक्सर मदद मिलती है। वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है वैसे-वैसे स्पिनर्स भी गेम में आने लगते हैं। बल्लेबाजों के लिए भी यह पिच काफी अच्छी रहती है। अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद सही से बल्ले पर आती है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

 

Pak Vs SL: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम ने अब तक कुल 8 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 5 में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने तीन मैचों में मैदान मारा है। पहली पारी में इस ग्राउंड पर एवरेज स्कोर 287 का रहता है, जबकि दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 255 का है। हैदराबाद के इस मैदान पर 350 रन भी लग चुके हैं।

मौसम पूर्वानुमान

 

Pak Vs SL: ऐसा लगता है कि मौसम पहले से थोड़ा ठंडा है और क्रिकेट खेलने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। दिन में आसमान साफ रहेगा, जबकि रात में हल्के बादल छा सकते हैं। तापमान 23 डिग्री से 33 डिग्री के बीच और बारिश की 3 से 7 प्रतिशत संभावना है। हालांकि, इससे मैच पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

 

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11

फखर जमान, इमाम अल हक, बाबर आजम, मुहम्मद रिजवा, सऊद शकील, अफखार अहमद, शादाब खान, मुहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन फरीदी, हारिस रऊफ.

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11

कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

AUS VS IND: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जीत से हुआ आगाज,ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा विराट-राहुल ने खेली धमाकेदार पारी
Israel-Gaza Conflict: इजारयली राजदूत नोर गिलोन ने भारत का जताया आभार, कहा कि “हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे, भारत से हमें मिला भरपूर समर्थन”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।