CSK Vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में चित्त करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, कैसी खेलेगी पिच और कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

CSK Vs DC

CSK Vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज 10 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में IPL 2023 का मुकाबला खेला जाएगा CSK 11 मैचों में छह में जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली 10 मैचों में चार जीत के साथ दसवें स्थान पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स अपना पिछला मुक़ाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतकर मैदान में आ रही है जबकि दिल्ली गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बैक-टू-बैक दो जीत के साथ आ रही है।आज का मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

CSK Vs DC: हेड टू हेड – सीएसके का पलड़ा भारी

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल की हिस्ट्री में अब तक 27 मुकाबले हुए हैं जिनमें से माही की टीम ने 17 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली की टीम सिर्फ 10 मैच जीतने में सफल रही है। हालांकि दोनों टीमों के बीच हुई पिछली पांच भिड़त में दिल्ली ने चेन्नई को तीन बार दी है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

CSK Vs DC: आईपीएल 2023 में अब तक एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों में से तीन में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी का औसत स्कोर 173 रहा है स्पिनरों को इस पिच पर काफी मदद मिली है टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा क्योंकि मौजूदा सत्र में दूधिया रोशनी में बड़े स्कोर का पीछा करना मुश्किल होता है

मौसम का मिजाज –

CSK Vs DC: आज चेन्नई में हल्के बादल छाए रह सकते हैं वहीं बारिश होने की संभावना महज 7 फीसदी है दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन –

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, मतीशा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), ललित यादव, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और पृथ्वी शॉ।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव में 224 सीटों पर डाले जा रहे है वोट, 2614 उम्मीदवारों की किस्मत को होगा फैसला
Imran Khan Arrest: पाकिस्तानी पूर्व पीएम इमरान खान हुए गिरफ्तार, कोर्ट ने जतायी नाराजगी

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।