Imran Khan Arrest: पाकिस्तानी पूर्व पीएम इमरान खान हुए गिरफ्तार, कोर्ट ने जतायी नाराजगी

Imran Khan Arrest

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के लिए आजकल कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। पाकिस्तान आर्थिक के साथ-साथ राजनीतिक मंच पर भी संघर्ष कर रहा है। पाकिस्तान के हुकमरान पर आजकल एक कहावत बिल्कुल फिट बैठ रही है कि जैसा बोओगे वैसा ही काटागे। पाकिस्तान के नेता दूसरों के लिए जब भी बोलते है तो उनके मुंह से तारीफ कम नफरत ही निकलती है या फिर कह सकते है कि वो ज्यादा मौको पर जहर ही उगलते है। और ऐसा करके वो अपनी आवाम के बीच नफरत और जहर फैलाने का ही काम करते है।

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान की सत्ता में वैसे ही लंबे समय से उथल-पुथल चल रही है। इमरान खान जब प्रधानमंत्री थे तो नवाज शरीफ को पाकिस्तान तक छोड़ना पड़ा था और उनका पाकिस्तान में आने तक पर प्रतिबंध लगा हुआ था। इमरान खान को नवाज शरीफ फूटी आँख नहीं भाते थे। और जब से इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा और नवाज के भाई शहवाज शरीफ ने सत्ता संभाली तभी से इमरान खान की उल्टी गिनती शुरू हो गयी थी।

Imran Khan Arrest: इमरान को रोज-रोज नयी मुसीबतों से रूबरू होना पड़ रहा हैं। इमरान को बुसरा बेगम के नाम पर भी शहबाज शरीफ ने काफी परेशान किया था। शहबाज शरीफ कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते है जिससे इमरान की मुश्किलों मे और इजाफा न हो। कुल मिलाकर इमरान खान के लिए कुछ भी सहीं नहीं चल रहा है। और अब ये खबर आई है कि इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान नियाजी को मंगलवार 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया तभी से पूरा पाकिस्तान की सड़कों पर लाहौर से लेकर कराची तक सड़कों पर नियाजी खान के समर्थकों ने कानून को हाथ में ले रखा। पीटीआई कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर तांडव मचा रखा है। वहीं पुलिस ने समर्थकों के ऊपर आसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी भांजी।

Imran Khan Arrest: पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्ववीट कर दावा किया कि वो लोग इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं और वो इमरान खान को पीट भी रहे हैं. पीटीआई ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें इमरान खान के वकील भी जख्मी दिख रहे है। इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है।

Imran Khan Arrest: आपको बता दें कि इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया। चीफ जस्टिस ने 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव को तलब किया था। वो इमरान की गिरफ्तारी पर इतने नाराज थे कि अगर 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव नहीं आये तो मुख्यमंत्री को आना पड़ेगा।

इससे पहले इमरान खान ने पहले भी कोर्ट के सामने ये बात रखी थी कि उनकी जान को खतरा है। वो इसे पहले जब भी कोर्ट आ रह थे तो वो कड़ी सुरक्षा के बीच एंट्री लेते थे। इमरान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर के जमान पार्क में उनके आवास पर पुलिस की छापेमारी सहित कई असफल प्रयासों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया गया है।

Imran Khan Arrest: पीटीआई के नेता फवाद हुसैन ने इमरान खान के गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया… उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट परिसर से अगवा कर लिया है। इसके बाद सैकड़ों वकीलों और आम लोगों को प्रताड़ित किया गया है। इमरान खान को अज्ञात लोगों ने किसी अंजान जगह लेकर गए है।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार 15 मार्च को इमरान खान को गिरफ्तार करने की नाकाम कोशिश की थी लेकिन, वो सफल नहीं हे पाए थे तब भी लाहौर की सड़को पर बवाल मचा था।

इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने समर्थकों का एक वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था कि पाकिस्तान पुलिस की ‘असली मंशा’ उनका अपहरण और हत्या करना है और गिरफ्तारी की योजना को ‘मात्र नाटक’ बताया था।”

ये भी पढ़ें…

The Keral Story: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- “मुसलमानों को खुश करने के लिए दीदी कर रही हैं हिंदुओं का अपमान”
Elon Musk: एलन मस्क का बड़ा ऐलान, ट्विटर अकाउंट्स को कर दिया जाएगा बंद

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।