AFG VS SL: पुणे में आज भिड़ेंगे अफ़गान लड़ाका और श्रीलंकाई शेर, कौन किसके छुड़ाएगा पसीने पढ़िए पूरी रिपोर्ट

AFG VS SL: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। यहां वर्ल्ड कप में यह दूसरा मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों की नजरें इस मुकाबले में बाजी मारने पर होंगी। दशुन शनाका की गौरमौजूदगी में श्रीलंका टीम की कमान कुसल मेंडिस के कंधों पर है।

AFG VS SL: जबकि अफगानिस्तान टीम कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी संभाल रहे हैं। दोनों के लिए ये मैच बहुत अहम क्योंकि दोनों टीमों की नजरें प्वाइंट्स टेबल पर है। फिलहाल, अफगानिस्तान और श्रीलंका दो-दो मैच जीतकर सेमीफाइनल की रेस में हैं।

AFG VS SL: पुणे की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों काफी स्पोर्टिव है, यहां पर दोनों को मदद मिलेगी। हालांकि अंडर लाइट बल्लेबाजों को इस पिच पर ज्यादा एडवांटेज है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद करते हैं।

धर्मशाला की वेदर रिपोर्ट

AFG VS SL: वेदर डॉट कॉम द्वारा प्रदान किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पुणे में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पूरे मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान साफ रहने की संभावना है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

AFG VS SL: दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच नौ साल पहले खेला गया था। तब से अब तक इस फॉर्मेट में दोनों 11 बार आमने-सामने आए हैं।जिसमें से सात बार श्रीलंका और तीन बार अफगानिस्तान जीता है।

कुल – 11
श्रीलंका – 07
अफगानिस्तान – 03
बेनतीजा – 01

वर्ल्ड कप में दोनों का दो बार सामना हुआ है और दोनों ही बार श्रीलंका जीता है। हालांकि अफगानिस्तान को श्रीलंका हल्के में नहीं लेगा।

कुल – 2
श्रीलंका – 02
अफगानिस्तान – 00
बेनतीजा – 00

AFG VS SL: दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी ( कप्तान ), मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, राशिद खान, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक, नूर अहमद, मुजीबुर रहमान .

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11: कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस ( कप्तान ), धनंजया डी सिल्वा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालागे, दिलशान मधुशंका

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

NZ VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराकर दर्ज की चौथी जीत, ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने खेली उम्‍दा पारी
Asian Games: एशियन पैरा गेम्स में नीरज यादव ने जीता गोल्ड, भारत ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।