NZ VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराकर दर्ज की चौथी जीत, ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने खेली उम्‍दा पारी

NZ VS AUS: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 5 रन से जीत लिया है। दोंनो टीम के बीच आखिरी बॉल तक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दर्शकों की निगाहें मैच की आखिरी बाल तक टिकी रही।

NZ VS AUS: पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.2 ओवर में ऑल आउट होकर 388 रन का विशाल स्कोर न्यूजीलैंड के सामने खड़ा किया। वहीं दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 383 रन ही बना सकी।

कैसे गलत साबित हुआ न्‍यूजीलैंड का फैसला?

NZ VS AUS: न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने केवल 25 गेंदों में 50 रन जोड़ दिए। दोनों की आक्रमकता के सामने कीवी गेंदबाज पूरी तरह पस्‍त नजर आए। वॉर्नर और हेड ने केवल 55 गेंदों में 100 रन स्‍कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड (109) और डेविड वॉर्नर (81) की उम्‍दा पारी खेली। दोनों ने 175 रन की साझेदारी की। इनके आउट होते ही न्‍यूजीलैंड ने जोरदार वापसी की।

फिलिप्‍स और सैंटनर ने ऑस्‍ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को क्रीज पर जमने नहीं दिया व रन गति भी धीमी कर दी। मिचेल मार्श (36), स्‍टीव स्मिथ (18) और मार्नस लाबुशेन (18) कुछ खास नहीं कर पाए। न्‍यूजीलैंड की तरफ से ग्‍लेन फिलिप्‍स और ट्रेंट बोल्‍ट को तीन-तीन विकेट मिले। मिचेल सैंटनर को दो सफलताएं मिली। मैट हेनरी और जेम्‍स नीशम के खाते में एक-एक विकेट आया।

ऑस्ट्रेलिया का रहा बेहतरीन प्रदर्शन 

NZ VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के 389 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 9 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने शानदार 116 रन की पारी खेली। वहीं, डेरिल मिचेल ने 54 रन बनाए। अंत में जिमी नीशम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए 39 गेंद पर 58 रन कूट डाले। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी जो होनी चाहिए थी। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा रन खर्च किए। स्टार्क ने 9 ओवर में 89 रन लुटाए। वहीं, जोश हेजलवुड ने 9 ओवर में 70 रन खर्च कर दो विकेट लिए। पैट कमिंस ने 66 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए। जंपा ने 10 ओवर में 74 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं, मैक्सवेल ने 10 ओवर में 62 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया।

NZ VS AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Asian Games: एशियन पैरा गेम्स में नीरज यादव ने जीता गोल्ड, भारत ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
PM Modi: प्रधानमंत्री ने युवाओं के रोजगार का खोला पिटारा, बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र; कहा- “नौकरी ढूंढना हुआ आसान”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।