ENG VS NZ: वर्ल्ड कप का पहला मैच, आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा

ENG VS NZ: आईसीसी विश्व कप 2023 का बिगुल बज चुका है। वर्ल्ड कप जिसका करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। बस कुछ ही घंटे दूर है। 46 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में 10 टीमों के 150 खिलाड़ी अपनी टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। वनडे विश्व कप की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी। भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा। मैच 2 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमें दिख रही हैं शानदार

ENG VS NZ:  दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि पहला मुकाबला जीतकर अपने अभियान का आगाज शानदार किया जाए। हालांकि न्यूजीलैंड के लिए केन का ना होना समस्या बन सकती है, पर फिर भी टीम के अगर विश्व कप के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने कमाल का खेल दिखाया है। बड़े मौके पर टीम अलग ही मूड में नजर आती है। इतना तो साफ है कि भारतीय पिच पर दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला आसान तो नहीं रहने वाला है।

इंग्लैंड की टीम में होंगे ये खिलाड़ी

ENG VS NZ: बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहले मैच में अपने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बिना उतर सकती है। ऐसे में हैरी ब्रूक उनकी जगह मैदान पर उतर सकते हैं। टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की स्टार जोड़ी करते हुए नजर आएगी। वहीं मिडिल ऑर्डर में जो रूट, ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन जैसे घातक बल्लेबाज होंगे। वहीं मोइन अली और क्रिस वोक्स के ऑलराउंडर होंगे। इसके अलावा गेंदबाजी लाइन अप में आदिल रशीद, मार्क वुड और रीस टॉपले मौजूद रह सकते हैं।

बता दें कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम बिना केन विलियमसन के मैदान पर उतरेगी। ऐसे में टीम की कप्तानी टॉम लैथम करते हुए नजर आएंगे। टीम में डेवन कॉनवे, विल यंग और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में मौजूद हैं। वहीं डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन जैसे खिलाड़ियों से न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर तगड़ा नजर आ रहा है। इसके अलावा मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट जैसे स्टार गेंदबाज इस टीम की ताकत हैं।

यहां बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलती है। शुरुआती ओवर चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। धीरे-धीरे पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग हो जाती है। यह मैच डे-नाइट है। ओस दूसरी पारी में बल्लेबाजी को बेहतर बनाएगा। टॉस जीतने पर कप्तान गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। यहां पहली पारी का औसत रन स्कोर 250 से आसपास है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 काली मिट्टी और 5 लाल मिट्टी की पिच हैं। लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। काली मिट्टी की पिचे अच्छे उछाल के साथ बॉलर्स के लिए बेहतर स्थिति प्रदान करती हैं। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है। पिच धीमी हो जाती है। जिससे स्पिनरों को मदद मिलती है।

ENG VS NZ:  अहमदाबाद की वेदर रिपोर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। आसमान साफ रहेगा।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11- बटलर (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, सैम करन, जो रूट, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11- केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

इंग्लैंड टीम- जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

न्यूजीलैंड टीम- केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Sikkim Cloud Burst: सिक्किम में बादल फटने से तबाही,सेना के 23 जवान लापता
Hangzhou Asia Games 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया, वहीं नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो में जीता गोल्ड

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।