Tiger 3: फैंस ने फिल्म के दौरान मचाया बवाल, सिनेमा हॉल में जमकर फोड़े पटाखे; सलमान खान ने की अपील

Tiger 3: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म ने दिवाली 12 नवंबर के खास मौके पर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। सलमान खान की फिल्म हो और बवाल ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। बीते दिन कुछ शरारती तत्व सिनेमाघर में पटाखे लेकर गए और वहां फोड़ने लगे। ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग हैरान हो रहे हैं कि भला कैसे कोई सिनेमाघर में पटाखे लेकर जा सकता है।

Tiger 3: वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान के स्थानीय फैन क्लब ने सिनेमाघर के अंदर पटाखे फोड़े। सिनेमाघर के पर्दे पर ‘टाइगर 3’ के सीन्स चल रहे हैं, जिसमें सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस दौरान फैंस उत्साही हो गए और सलमान की जय-जयकार करने लगे।

Tiger 3: वहीं सीटियां बजाते हुए फैंस ने अचानक पटाखे जलाने शुरू कर दिए। सिनेमाघर में आतिशबाजी देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए हैं। उनका कहना है कि फैंस की इस हरकत से सिएनामघरों में आग लग सकती है।

सलमान खान ने की अपील

Tiger 3: एक्स ट्विटर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में मोहन सिनेमा का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थिएटर के अंदर फैंस पटाखे फोड़ रहे हैं। सलमान खान ने भी वीडियो शेयर कर फैंस से थिएटर्स के अंदर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है। वीडियो में अन्य फैंस को थिएटर के अंदर सुरक्षित स्थान पर भागते हुए भी देखा जा सकता है।

सभी थिएटर्स में हुई आतिशबाजी

Tiger 3: कथित तौर पर, वीडियो नासिक के मालेगांव में मोहन सिनेमा के अंदर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक मिनट से अधिक समय तक आतिशबाजी चलती रही, थिएटर के अंदर बैठे कई फैंस ने सुरक्षित स्थान की तरफ भागना शुरू कर दिया। सिर्फ मालेगांव में ही नहीं, सलमान खान के फैंस ने देश भर के कई अन्य सिनेमाघरों में रॉकेट दागे और पटाखे फोड़े। सुरक्षा के लिहाज से इसे बड़ी लापरवाही माना जा सकता है।

सबसे पहला सवाल थिएटर्स के मैनेजमेंट और सुरक्षा एजेंसियों पर उठता है कि आखिर कड़ी चेकिंग के बावजूद फैंस अपने साथ पटाखे और स्वलनशील पदार्थ थिएटर्स के अंदर कैसे ले गए। वो भी तब जब इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है कि दर्शक अपने साथ खाने-पीने की कोई चीज तो नहीं ले जा रहे।

टाइगर 3 ने की बंपर ओपनिंग

Tiger 3: निर्देशक मनीष शर्मा की ‘टाइगर 3’ ने पहले ही दिन में करीब 44 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। इस मूवी में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। बड़े पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जश्न का माहौल देखने को मिला। पहले ही दिन सभी सिनेमाघर खचाखच भरे रहे। लोगों ने सलमान खान के बड़े-बड़े पोस्टर्स को केक खिलाया। थिएटर्स के बाहर ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे और जमकर डांस किया।

‘टाइगर 3’ सलमान के करियर की बिगेस्ट ओपनर बन चुकी है। पहले 42 करोड़ की कमाई के साथ ‘भारत’ सलमान की बड़ी ओपनर थी, लेकिन अब ‘टाइगर 3’ है। हालांकि यह शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ का पहले दिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। ओपनिंग डे पर ‘पठान’ ने देशभर में 57 करोड़ कमाए थे, वहीं ‘जवान’ की सभी भाषाओं से कमाई 75 करोड़ और सिर्फ हिंदी भाषा से 65.5 करोड़ रही थी।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर बैन लगाने के बावजूद दिवाली में हुई जमकर आतिशबाजी, हवा हुई जहरीली
IND VS NED: भारतीय टीम ने नीदरलैंडस् को 160 रनों से हराकर दिया देशवासियों को दिवाली का तौहफा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।