रोहित शर्मा बन सकते हैं इस टीम के कप्तान, ऐसा किसने कहा और क्‍यों?

IPL 2024

IPL 2024: आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च 2024 से शुरू हो रहा है। इसी दिन गत चैंपियन सीएसके और आरसीबी के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के आगामी सीजन के आगाज़ से पहले रोहित शर्मा चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल, मुंबई इंडियंस ने पांच बार के विजेता कप्तान को उनके पद से हटा दिया है और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी है। तब से ही रोहित को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।

इससे पहले एमआई और सीएसके के लिए खेल चुके अंबाती रायुडू ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी राय प्रकट की है। उन्होंने मुंबई इंडियंस में कप्तानी में हुए बदलाव को लेकर अपनी राय रखी है। जिसके बाद से क्रिकेट फैंस की दिलचस्पी बढ़ गई है।

IPL 2024: रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले अंबाती रायडू?

अंबाती रायडू ने कहा है कि रोहित शर्मा का करियर अभी भी काफी लंबा है ऐसे में वो चाहते हैं कि हिटमैन आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि, ‘मैं रोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2025 में खेलते देखना चाहता हूं। अगर धोनी रिटायरमेंट लेते हैं तो वो टीम को लीड भी कर सकते हैं।’

अंबाती रायडू ने बातचीत के दौरान ये भी कहा कि “रोहित शर्मा अगले 5-6 साल तक आईपीएल खेल सकते हैं, अगर रोहित कप्तानी करना चाहें तो उनके लिए पूरी दुनिया खुली है, वह जहां चाहें आसानी से कप्तानी कर सकते हैं।”

चेन्नई और मुंबई दोनों ही टीमें जीत चुकी है बराबर मुकाबले

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच खिताब जीते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। रोहित और धोनी दोनों ही आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। दोनों की ही टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीमें हैं। रायुडू के अनुसार रोहित CSK के कल्चर में एकदम फिट बैठेंगे।

रोहित शर्मा का प्रदर्शन

आपको बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बालेबाजों में चौथे स्‍थान पर आते हैं। दाएं हाथ के इस बल्‍लेबाज ने 243 मैचों में 6211 रन बनाए है। मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 मार्च को करनी है।

धोनी आईपीएल 2024 के लिए कड़ी मेहनत कर रहे

धोनी ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीतने बाद कहा था कि मैं फैन्स को रिटर्न गिफ्ट देना चाहता हूं। आपको बता दें कि घुटने की चोट से उबरने के बाद एमएस धोनी आईपीएल 2024 में सीएसके का नेतृत्व करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। धोनी ने आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद घुटने की सर्जरी कराई है। और फिर रिहैब किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में खेलते हैं या नहीं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

 

सुप्रीम कोर्ट से SBI को मिला बड़ा झटका, CJI बोले- “ये बेहद गंभीर मामला”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।