Ind v Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी T-20 मुकाबले में 6 रनों से हराया, अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में किया करिश्मा

Ind v Aus

Ind v Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 161 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 154 रन ही बना सकी। मैच जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली है।

Ind v Aus: भारतीय टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जायसवाल और ऋतुराज सस्ते में आउट हुए। सूर्यकुमार और रिंकू सिंह भी चलते बने। यहाँ से श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा ने मोर्चा संभाला। अय्यर ने अर्धशतक बनाया। उनके अलावा जितेश ने 24 और अक्षर पटेल ने 31 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट पर 160 के कुल स्कोर तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ड्वारशुइस और बेहरनडॉर्फ ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये।

Ind v Aus: जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी। उसके लिए बेन मैकडरमॉट ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। ट्रेविस हेड ने 28 और मैथ्यू वेड ने 22 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। टिम डेविड 17 और मैथ्यू शॉर्ट 16 रन बनाकर आउट हुए। एरॉन हार्डी छह और जोश फिलिप चार रन ही बना सके। भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।

Ind v Aus: मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन बनाने थे और उसके कप्तान मैथ्यू वेड क्रीज पर थे। उस आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने तीसरी गेंद पर वेड को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें तोड़ दी। अर्शदीप ने अंतिम ओवर में सिर्फ तीन रन खर्च किए।

टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 31
भारत जीता: 19
ऑस्ट्रेलिया जीता: 11
बेनतीजा: 1

भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच: 14
भारत जीता: 9
ऑस्ट्रेलिया जीता: 5

Ind v Aus: मुकाबले के लिए दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किए गए। ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर क्रिस ग्रीन की जगह नाथन एलिस को मौका दिया है। वहीं भारतीय टीम ने दीपक चाहर की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दी गई। दीपक चाहर मेडिकल इमरजेंसी के चलते अपने घर गए हैं।

भारत की प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आवेश खान, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमॉट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा

Written By- Vineet Atri.

Uttar Pradesh: श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले के पैरोकार को मिला धमकी भरा पत्र, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Election Result: विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पूछा- “पनौती कौन?”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।