Ind v SA: भारत ने तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रनों से हराया, सीरीज में की 1-1 की बराबरी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ind v SA

Ind v SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन T- 20 मैचों की सीरीज का अंतिम और तीसरा मुकाबला गुरुवार 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने तीसरे T-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Ind v SA: इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे जायदा रन भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बनाए। सूर्या कुमार यादव ने T- 20 इंटरनेशनल करियर का चौथा शतक लगाया। वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद में 60 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी की। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 13 . 5 ओवर में 95 रन पर आउट हो गई।

Ind v SA: पारी का आगाज करते हुए शुभमन गिल और जायसवाल ने 14 गेंद में ही 29 रन जोड़ लिये थे लेकिन बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने इस साझेदारी को बड़ा नहीं होने दिया। उन्होंने दो गेंद में दो विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और लिजाड विलियमस ने 2-2 झटके जबकि तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर को 1-1 विकेट मिला।

Ind v SA: अफ्रीकी टीम के लिए मैच में डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 35 और एडेन मार्करम ने 25 रन बनाए। उनके अलावा डोनोवेन फेरेइरा 12 ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जबकि 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारतीय टीम के चाइना मैन स्पिनर गेंदबाज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें 14वें ओवर में लिये गए तीन विकेट शामिल हैं। वहीं रविंद्र जडेजा को दो और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को एक एक विकेट मिला। वहीं एक खिलाड़ी को सिराज ने रन आउट किया।

Ind v SA: डरबन में श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेट हो गया था जबकि गक्बेरहा में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था। अब दोनों टीमें एक दिवसीय श्रृंखला खेलेंगी जिसका पहला मैच 17 दिसंबर को वांडरर्स पर ही होगा।

Ind v SA: मैच के लिए अफ्रीकी टीम में हुए 3 बदलाव

Ind v SA:मार्करम ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए गए। ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन और गेराल्ड कोएत्जी को टीम से बाहर किया गया। जबकि डोनावन फेरेरा, केशव महाराज और नांद्रे बर्गर को एंट्री मिली थी। जबकि भारतीय प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। यानी आखिरी मैच में भी श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और रवि बिश्नोई को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी।

 

भारत Vs साउथ अफ्रीका T-20 में Head To Head आंकड़े

कुल मैच: 26
भारत जीता: 14
अफ्रीका जीता: 11
बेनतीजा: 1

साउथ अफ्रीका में भारत का T-20 आंकड़े

कुल मैच: 15
भारत जीता: 9
भारत हारा: 4
बेनतीजा: 1
टाई: 1

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग 11: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीटजके, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनावन फेरेरा, केशव महाराज, एंडिले फेहलुकवायो, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और तबरेज शम्सी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Mohammed Shami:मुझे भारतीय होने पर गर्व, ‘सजदा’ विवाद पर शमी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Parliament Security Lapse: संसद सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा स्पीकर का बड़ा एक्शन, 8 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।