Mohammed Shami: मुझे भारतीय होने पर गर्व, ‘सजदा’ विवाद पर शमी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 में तूफान ला दिया था। यह भारतीय तेज गेंदबाज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा खेले गए पहले चार मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन फिर भी उन्होंने सात मैचों में 24 विकेट लेकर सबसे ऊपर स्थान पर बने रहे।

Mohammed Shami: वर्ल्ड कप 2023 के संस्करण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उत्तर प्रदेश के शामली के 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में तीन बार पांच विकेट लिए। शमी ने विश्व कप के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े है, उनमें से एक रिकॉर्ड जो सबसे उल्लेखनीय था, वह सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लिए गए सात विकेट है। यह वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। जिसके चलते विश्व कप में शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी कर खूब वाहवाही बटोरी थी।

Mohammed Shami: शमी ने ‘सजदा’ कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि जिस दिन उन्हें सजदा करना होगा। वह ठाठ से उसे करेंगे, इससे उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। भारतीय पेसर ने पाकिस्तानी ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

क्या है पूरा मामला?

Mohammed Shami: आपको बता दे कि, भारत में आयोजित वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शमी 5 विकेट हॉल अपने नाम करने के बाद घुटनों के बल ग्राउंड पर बैठ गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। ट्रोलर्स का कहना था कि शमी सजदा करना चाहते थे लेकिन डर की वजह से वह ऐसा नहीं कर सके। जब यही सवाल आज तक के शो एजेंडा शो के एंकर ने पूछा तो शमी ने ऐसा जवाब दिया की। शमी का जवाब आपका दिल जीत लेगा ।

शमी ने बताया कि,’मैं आपके धर्म में किसी को नहीं रोकूंगा। आप मेरे धर्म में किसी को नहीं रोकेंगे। अगर मुझे करना है तो मैं कर लूंगा न… इसमें दिक्कत क्या है। मैं मुस्लिम हूं, मैं गर्व से कहता हूं मैं मुस्लिम हूं। मैं इंडियन हूं। मैं फख्र से कहता हूं कि मैं इंडियन हूं। भाई अगर मुझे कोई दिक्कत होती तो मुझे यहां इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था।

अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए किसी दूसरे की परमिशन की जरूरत पड़ती तो फिर मैं रहूंगा ही क्यों यहां पर। लोगों ने बहुत ऑब्जेक्शन… मैंने भी इंस्टाग्राम-ट्विटर पर बहुत सी चीजें देखी कि मैं सजदा करना चाहता था और मैंने नहीं किया। अरे भाई पहले कभी किया है मैंने। पांच विकेट तो मैंने पहले भी लिए हैं। मैंने तो सजदा नहीं किया, लेकिन जिस दिन मुझे सजदा करना होगा, मैं करूंगा।

बताओ न मुझे कहां करना है सजदा। मैं इंडिया के हर मंच पर करूंगा। तब कोई भी कॉश्चनमार्क लगाकर दिखाए। नहीं, हमें कहां डिस्टर्ब करना है, वो सोच होती है, इन लोगों की। ये लोग न तो मेरे साथ है न आपके साथ हैं। ये किसी से प्यार नहीं करते। ये सिर्फ चुगलखोरी से प्यार करते हैं। इन्हें सिर्फ कंटेंट चाहिए। मैं अपने छठे ओवर में पांच विकेट ले चुका था।

मैं अपनी लिमिट से बाहर गेंदबाजी कर रहा था। टीम तो उनकी आउट हो ही चुकी थी, लेकिन मेरे दिमाग में था कि अगले तीन-चार ओवर में मैं ये पांच विकेट करके जाऊं यहां से, क्योंकि तीन मिल गए थे मुझे शुरू में। मैं अपनी एनर्जी से बाहर बॉलिंग कर रहा था।

थक चुका था, वो बीट हो रहे थे, लेकिन आउट नहीं हो रहे थे। जब पांचवां आउट हुआ तो मैं घुटनों पर बैठा था। अब उसने जब बाल बिखेरे तो मैं आगे झुक गया। लोगों ने तो उसको मीम ही बना डाला। और भाई इतने फ्री लोग हैं न दुनिया में। लगता है उनके पास कोई काम ही नहीं हैं।’

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Parliament Security Lapse: संसद सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा स्पीकर का बड़ा एक्शन, 8 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Derek O’Brien: टीएमसी सांसद राज्यसभा से निलंबित, किया नियमों का उल्लंघन.. हुई कार्रवाई

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।