IND VS AFG: T-20 सीरीज का आज अंतिम मुकाबला, क्लीन स्वीप करने मैदान पर उतरेगी रोहित की सेना

IND VS AFG: मोहाली और इंदौर में जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरे और आखिरी T-20 मैच में वह अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।

IND VS AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मुकबाला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुर शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम को इसी साल जून में T- 20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। इससे पहले भारत की यह आखिरी T- 20 सीरीज भी है।

IND VS AFG: कप्तान रोहित शर्मा के फॉर्म में लौटने की भी उम्मीद कर रही होगी। इससे पहले T- 20 में भारतीय टीम शुरू में सावधानी से खेलकर आखिरी ओवरों में हाथ खोलने की रणनीति अपनाती आई है। लेकिन अब बल्लेबाज पहली गेंद से ही आक्रामक खेल रहे हैं और शिवम दुबे तथा विराट कोहली ने इसकी बानगी पेश की। करीब 14 महीने बाद पहला T- 20 मैच खेल रहे कोहली ने इंदौर में 16 गेंद में ताबड़तोड़ 29 रन बनाए थे।

कुलदीप और आवेश की वापसी संभव

IND VS AFG: आज बैंगलोर में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते है। बेंच पर बैठे कुलदीप यादव और आवेश खान को एकादश में मौका दे सकते है। कुलदीप को रवि बिश्नोई या वॉशिंगटन सुंदर की जगह और आवेश को मुकेश कुमार की जगह उतारा जा सकता है।

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा रायपुर में पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच के बाद से T- 20 खेल रहे हैं। उन्हें आराम देने का विचार होने पर संजू सैमसन को उतारा जा सकता है।

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास आखिरी मौका?

IND VS AFG: भारतीय टीम T- 20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी परफेक्ट प्लेइंग 11 को दुरूस्त करना चाह रही है। टीम इंडिया को अब तक सही कॉम्बिनेशन नहीं मिल पा रहा है। लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है, लेकिन T- 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11 क्या होगी?

यह सवाल आज भी बना हुआ है, टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग 11 उतारना चाहेगी। हालांकि, अब यह देखना मजेदार होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किसे प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाते हैं।

पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

IND VS AFG: बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मना जाता है। यहां गेंदबाजों के मानो सूखा पड़ा रहता हो। हालांकि, तेज गेंदबाजों को पिच से मदद जरूर मिलती है। छोटी बाउंड्री होने के चलते बल्लेबाज इस मैदान पर बड़े-बड़े शॉट खेलने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं। ऐसे में भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाला T- 20 इंटरनेशनल मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है।

इस मैदान पर अभी तक 9 T- 20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं और सिर्फ एक ही बार कोई टीम 200 से ज्यादा रन बना पाई है। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T- 20 मुकाबले में यहां भारतीय टीम ने 160 का स्कोर डिफेंड कर लिया था।

बैंगलोर में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। इससे दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में दिनभर मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

हालांकि, बीच-बीच में बादल भी आ सकते हैं। बैंगलोर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। खिलाड़ियों को भी मौसम के कारण कोई परेशानी नहीं होगी।

IND VS AFG: तीसरे T- 20 में दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान/वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

UP News: मायावती के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार,कहा-“समाजवादियों ने हमेशा सम्मान देने का काम किया”
Ayodhya Pran Pratishtha: विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को मिला राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।