IND VS BAN: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजई रथ जारी, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

IND VS BAN: सिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन स्कोर बनाया। भारत को 257 रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे अधिक 66 रन बनाए। तंजीद हसन ने भी 51 रन का योगदान दिया। वहीं, मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन महमूदुल्लाह ने 46 रन बनाए। भारत की ओर से सिराज, बुमराह और जडेजा को 2-2 विकेट मिले। कुलदीप और शार्दुल को 1-1 सफलता मिली।

IND VS BAN: भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 261 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए। शुभमन गिल ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए 103 रन बनाए। केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए। श्रेयस मात्र 19 रन ही बना सके।बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय स्टार बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका। ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 1 विकेट लिया।

कोहली का शतक, टीम इंडिया की जीत

IND VS BAN: टीम इंडिया ने लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज कर ली है। भारत ने 42 ओवरों में 7 विकेट से जीत दर्ज की है। विराट कोहली ने आखिरकार अपना शतक पूरा किया। छक्का जमाकर कोहली ने न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। कोहली का ये 48वां वनडे शतक है और वर्ल्ड कप में तीसरा शतक है। भारत के अब 8 पॉइंट्स हो गए हैं।

IND VS BAN: भारत की जीत से ऑस्ट्रेलिया को फायदा

भारतीय टीम ने लगातार चौथी जीत जरूर हासिल की लेकिन अंक तालिका में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम का कब्जा है। टीम इंडिया की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को फायदा पहुंचा है। बांग्लादेश सातवें जबकि कंगारू टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है। विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की। विराट ने विनिंग सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा ODI करियर का 48वां शतक भी पूरा किया। कोहली ने नाबाद 103 रन की पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं, राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए।

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्‍मद सिराज।

बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग 11 – लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्‍तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहिद ह्ददय,महमूदुल्‍लाह, नासुम अहमद, हसन महमूद, मुस्‍ताफिजुर रहमान और शरीफउल इस्‍लाम।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस का नया अवतार, अब कुछ ऐसी दिखेगी एयरलाइन
Al-Ahli Arab Hospital Attack: नागरिकों की मौत को लेकर फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से पीएम मोदी ने जताई संवेदनाएं, कहा-“फलस्तीन के लोगों के लिए मानवीय… “

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।