P 20 Summit: 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) सम्मेलन को किया संबोधित, कहा- “दुनिया की अलग-अलग संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ”

P 20 Summit

P 20 Summit: दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) में प्रतिनिधियों का स्वागत किया। 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह समिट एक प्रकार से दुनिया भर की अलग-अलग संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ है। आप सभी प्रतिनिधि अलग-अलग संसदीय कार्यशैली के अनुभवी हैं। आपका इतने समृद्ध लोकतांत्रिक अनुभवों के साथ भारत आना हम सभी के लिए बहुत सुखद है।”

पीएम मोदी: भारत को आपकी फिर से मेज़बानी करने में बहुत खुशी होगी

P 20 Summit: 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) में PM मोदी ने आगे कहा, “अगले साल भारत में फिर एक बार आम चुनाव होने जा रहा है… मैं P20 शिखर सम्मेलन में आए आप सभी प्रतिनिधियों को अगले साल होने वाले आम चुनाव को देखने के लिए अग्रिम निमंत्रण देता हूं। भारत को आपकी फिर से मेज़बानी करने में बहुत खुशी होगी।”

पीएम मोदी: भारत में लोगों का संसदीय प्रक्रियाओं में कितना भरोसा?

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) में कहा, “ये अत्यंत गौरव का विषय है कि भारत की अध्यक्षता में जी 20 लीडर समिट में नई दिल्ली डिक्लेरेशन को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। ये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावशाली नेतृत्व और वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है। ये वैश्विक चुनौतियों पर जी 20 देशों की एकजुटता और प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।”

उन्होंने आगे कहा कि “पी 20 सम्मेलन लोकतांत्रिक मुल्यों अंतरराष्ट्रीय संयोग तथा वैश्विक महत्व के विषयों एंव समकालीन चुनौतियों के समाधान से साझा संसदीय प्रयासों के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। लोकतंत्र हमारी सबसे अमूल्य विरासत है। लोकतंत्र हमारी जीवनशैली, आचार, विचार, व्यवहार में है। एक तरह से ये हमारी संस्कृति और संस्कार में आत्मसात है।”

ये भी पढ़ें…

IND VS PAK: अमहदाबाद में भारत पाकिस्तान मैच में सितारे बिखेरेंगे अपना जलवा, सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजाम
NZ V BAN: चेन्नई में आज होगी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टक्कर, केन विलियमसन की होगी वापसी, कैसी खेलेगी पिच,कैसा रहेगा मौसम
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।