IND VS SA: जोहान्सबर्ग में कल टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND VS SA: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे में T-20 सीरीज के बाद अब तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेलेगी। T-20 सीरीज 1-1 से टाई रही थी। T- 20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी। वहीं, अब वनडे सीरीज में के.एल.राहुल कप्तानी की कमान संभालेंगे।

IND VS SA: वहीं एडेन मार्करम अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ और बाकी कोचिंग स्टाफ को आराम दिया गया है। वहीं, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

सीरीज का पहला मुकाबला कल जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा

IND VS SA: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार दोनों टीमें इस फॉर्मेट में आमना-सामने होंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराया था। अब एक बार फिर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को उसी के घर में धूल चटाने के लिए बेताब है।

भारत और साउथ अफ्रीका के टाइम जोन में काफी अंतर है। ऐसे में लोकल समय के अनुसार, भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा। मगर, भारतीय समयानुसार मुकाबला 1.30 बजे से खेला जाएगा।

IND VS SA: साई सुदर्शन और रिंकू सिंह का होगा डेब्यू?

वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से लैस नजर आने वाली है। साईं सुदर्शन और रिंकू सिंह को पहले वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं संजू सैमसन का प्लेइंग इलेवन में चुना जाना काफी मुश्किल लग रहा है। भारतीय टीम में रजत पाटीदार, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार और रिंकू सिंह जैसे कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देख सकेंगे। वहीं मोबाइल पर सभी मैच को फ्री में डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे- 17 दिसंबर – जोहान्सबर्ग

दूसरा वनडे- 19 दिसंबर- गकेबेरहा

तीसरा वनडे- 21 दिसंबर- पार्ल

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम- एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडीले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिने और लिजाद विलियम्स

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में राहुल गांधी ने लगाए पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, भाजपा नेता ने किया पलटवार
Parliament Security Breach: बेटे की करतूत से शर्मसार हुआ परिवार, आरोपी के पिता बोले- ललित पर नहीं है कोई…

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।