IND VS WI: भारत के लिए करो या मरो, पूरन के बल्ले पर कसनी होगी लगाम पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND VS WI

IND VS WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार और सीरीज गंवाने से बचने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को मंगलवार को आज तीसरे टी20 मैच में बेखौफ प्रदर्शन करना होगा। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की धीमी पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं रही हैं। लेकिन जैसा कि कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को कहा कि भारत को 10-20 अतिरिक्त रन बनाने के तरीके तलाशने होंगे।

भारत को 2016 में मिली थी हार

IND VS WI: भारत को आखिरी बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज (IND vs WI) ने 2016 में हराया था। पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच हारने के बाद भारत 0-2 से पीछे है। इस प्रारूप में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना पड़ता है, लेकिन अभी तक भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ऐसा नहीं कर पाए हैं।

हार्दिक बोले बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा

IND VS WI: इस साल फोकस वनडे विश्व कप पर होने के बीच गिल, ईशान और सूर्यकुमार को 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रन बनाने होंगे। हार्दिक ने रविवार को दो विकेट से मिली हार के बाद कहा कि बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी से खेलना होगा।

गेंदबाजों को पूरन पर कसनी होगी नकेल

IND VS WI: गेंदबाजों खासकर स्पिनरों को निकोलस पूरन के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा पूरन ने युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई का सहजता से सामना किया पिछले मैच में अक्षर को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया। हार्दिक और अर्शदीप को दूसरे मैच में स्विंग मिली थी और यही दोनों गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे। दो महीने बाद खेल रहे चहल प्रभावी रहे लेकिन बिश्नोई कोई कमाल नहीं कर सके। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने काफी रन दिये जिनकी जगह आवेश खान या उमरान मलिक को उतारा जा सकता है।

वहीं कैरेबियाई टीम को भी अपने बल्लेबाज निकोलस पूरन के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी की आस होगी। आइए आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के नाम जो तीसरे टी-20 में अपने प्रदर्शन से गुयाना में महफिल लूट सकते तिलक वर्मा। तिलक ने पहले मैच में 22 गेंदों पर 39 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी तो दूसरे मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए जोरदार अर्धशतक जमाया था। आज भी भारतीय टीम एक बेहतरीन पारी की उम्मीद लगाए हुए है।

निकोलस पूरन

दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो निकोलस पूरन से टीम एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद लगाए बैठी है पूरन ने दूसरे टी-20 में विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए महज 40 गेंदों पर 67 रन ठोक डाले और मैच को एकतरफा कर डाला था।

युजवेंद्र चहल
दूसरे टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में लगभग भारतीय टीम के लिए हारी हुई बाजी को पलट ही दिया था। चहल से तीसरे टी-20 में भी कप्तान हार्दिक पांड्या दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। भारतीय स्पिनर ने दूसरे मुकाबले में 19 रन खर्च करते हुए दो बड़े विकेट अपने नाम किए थे।

हार्दिक पांड्या
आइए अब बात कर लेते है खुद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की आखिरी टी-20 मैच में गेंद से जोरदार रहा था। पांड्या ने वेस्टइंडीज की पारी के पहले ही ओवर में दो बड़े विकेट निकाले थे। गेंद के साथ-साथ पांड्या अपना दिन होने पर बल्ले से भी तबाही मचाने का दमखम रखते हैं। करो या मरो मुकाबले में कप्तान हार्दिक मैच जीतना चाहेंगे।

अकील हुसैन
आइए अब बात कर लेते है कैरेबियाई टीम के इस बेहतरीन गेंदबाज की जिसने भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया है । पहले मैच में बेहद किफायती रहते हुए अकील ने शुभमन गिल का बड़ा विकेट झटका था। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने तिलक वर्मा और संजू सैमसन को पवेलियन की राह दिखाई थी। ऐसे में तीसरे टी-20 में भी वेस्टइंडीज टीम अपने ट्रंप कार्ड से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

IND VS WI Team: 

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाका, यूसी चेयरमैन समेत 7 लोगों की मौत
No Confidence Motion: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश, विपक्ष की ओर से गौरव गोगोई ने शुरू की चर्चा

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।