Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाका, यूसी चेयरमैन समेत 7 लोगों की मौत

Pakistan

Pakistan: सोमवार 7 अगस्त देर शाम पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ.यहां एक सुरंग में विस्फोट हो गया।इस बम धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में यूनियन काउंसिल के चेयरमैन भी शामिल हैं। यह धमाका बलूचिस्तान के पंजगर जिले में हुआ है।

पंजगर के डिप्टी कमिश्नर अमजर सोमरो: यूसी के चेयरमैन इश्तियाक याकूब की कार को उड़ा दिया

Pakistan: पंजगर के डिप्टी कमिश्नर अमजर सोमरो ने कहा कि “हमलावरों ने कार में रिमोट से नियंत्रित विस्फोटक उपकरण लगाया था। इस कार में यूसी के चेयरमैन इश्तियाक याकूब भी थे। ये लोग एक शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान अंदर विस्फोट हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई।मृतक की पहचान बलगतार यूसी के अध्यक्ष इश्तियाक याकूब के रूप में हुई है।”

Pakistan: शव इतने क्षतिग्रस्त हो गए पहचान करना भी है मुश्किल

Pakistan: पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया है।जब कार बलगतार के चकर बाजार में पहुंची, तो वाहन में विस्फोट हो गया, जिससे लोगों की मौत हो गई। अस्पताल में रिश्तेदारों ने चार शवों की पहचान की। बाकी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

हमले के लिए बलूच लिबरेशन फ्रंट हो सकता है जिम्मेदार

Pakistan: आपको बता दें कि याक़ूब बलगतारी के पिता, इसहाक बालगेत्री और दस अन्य लोगों की भी 2014 में इसी क्षेत्र में मौत हो गई थी। उस समय, हमले के लिए बलूच लिबरेशन फ्रंट जिम्मेदार था। अधिकारियों को संदेह है कि हालिया हमले में भी यही समूह शामिल था।

पाकिस्तान में खैबर पख्तून में भी हो चुका बम धामका

इससे पहले भी 30 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तून में बम धमाका हुआ था जिसमें 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी और इसके साथ ही 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। उस वक्त ये कहा गया था कि आतंकियों ने घात लगाकर विस्फोट जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाकर किया था। विस्फोट दुबई मोड़ के पास हुआ था।

इससे पहले इसी साल 31 जनवरी सोमवार को पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में खचाखच भरी एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान एक शक्तिशाली आत्मघाती बम विस्फोट होने से 61 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 150 अन्य घायल हो गये।

सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया था कि “अपराह्न एक बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस लाइन्स क्षेत्र के समीप जब नमाजी ज़ुहर (दोपहर) की नमाज पढ़े रहे थे, तभी अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। उनके अनुसार नमाजियों में पुलिस, सेना और बम निरोधक दस्ते के कर्मी थे।”

Written By- Poline Barnard.

ये भी पढ़ें…

No Confidence Motion: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश, विपक्ष की ओर से गौरव गोगोई ने शुरू की चर्चा
Azadi Ka Amrit Mahotsav: पीएम मोदी के ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान,दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनेगा ‘अमृत वन’, जानिए क्या है अभियान
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।