IND vs WI: भारत ने वेस्ट इंडीज को पहले ही मुकाबले में चटाई धूल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

west indies

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पहली पारी में पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर नजर आए और 23 ओवर में सिर्फ 114 रन बनाकर मेजबान टीम आउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 43 रन कप्तान शाई होप ने बनाए थे।

ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

IND vs WI: भारत को जीत के लिए अब 115 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया हालांकि, टीम इंडिया ने बल्लेबाजी क्रम में काफी प्रयोग किए। रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आने के मूड में नहीं थे। ईशान और गिल ने पारी की शुरुआत की। ईशान की पारी का भारत की जीत में बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 52 रन बनाए। सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर आए। हार्दिक चौथे और जडेजा पांचवें नंबर पर आए।

शार्दुल ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की। हालांकि, भारत के पांच विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा और उन्होंने मैच समाप्त किया। भारत ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 22.5 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और इस मैच में जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारतीय गेंदबाजों ने गेंद से किया कमाल

IND vs WI: भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को छोटे स्कोर पर रोका दिया। कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया 3 ओवर की गेंदबाजी में 2 ओवर मेडन डाल कर 6 रन देकर 4 विकेट झटके वही उनके साथी रवींद्र जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए वही हार्दिक, एस ठाकुर, मुकेश कुमार को एक एक सफलता मिली ।

कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस मैच में रोहित शर्मा जहां 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो वहीं विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। वही, वेस्टइंडीज के लिए गुदाकेश मोती ने दो, जायडेन सेल्स और यानिक ने एक-एक विकेट लिया।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

PM Modi: लाल डायरी करेगी चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल, खुलते ही अच्छे-अच्छे निपटलेंगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट
INC: भारत बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, पीएम मोदी ने दी इस बात की गारंटी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।