PM Modi: लाल डायरी करेगी चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल, खुलते ही अच्छे-अच्छे निपटलेंगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (27 जुलाई) को राजस्थान के सीकर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की कथित लाल डायरी का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने सरकार चलाने के नाम पर लूट की दुकान चलाई है। लूट की इस दुकान का सबसे ताजा उदाहरण हैं। राजस्थान की लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे बंद हैं लोग कहते हैं कि अगर इसके पन्ने खुलेंगे तो कांग्रेस सरकार का डिब्बा गुल हो जाएगा।

लाल डायरी के झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट

PM Modi: पीएम मोदी ने कहा लाल डायरी का नाम सुनकर कांग्रेस के बड़े नेताओं की हालत खराब होती है। इस डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे बंद हैं। अगर इसके पन्ने खुले तो अच्छे अच्छे निपट जाएंगे। ये लाल डायरी कांग्रेस सरकार का डिब्बा गुल करने जा रही है।

‘इंडिया’ पर साधा निशाना

PM Modi: पीएम ने आगे विपक्षी महागठबंधन के नाम ‘इंडिया’ पर भी निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने नारा दिया था कि अंग्रेजों भारत छोड़ो और अंग्रेजों को भारत छोड़ कर जाना पड़ा था। वैसे ही आज का नारा है भ्रष्टाचार छोड़ो इंडिया परिवारवाद छोड़ो इंडिया तुष्टिकरण छोड़ो इंडिया। केंद्र के पैसे कहां जा रहे कुछ पता नहीं है। राजस्थान में अच्छी सड़कों के लिए अच्छे हाईवे के लिए राज्य के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार पैसे भेज रही है।

जीतेगा कमल, खिलेगा कमल

PM Modi: राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा आप इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए हैं। ये जन सैलाब बता रहा है कि आने वाले चुनाव में ऊँट किस करवट बैठेगा। अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। उन्होंने कहा आज राजस्थान में एक ही गूंज है, एक ही नारा है, “जीतेगा कमल, खिलेगा कमल” मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है।

PM Modi: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त किए गए राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने इस लाल डायरी का जिक्र किया है। उनका कहना है कि वो अशोक गहलोत के कहने पर उस लाल डायरी को उठाकर लाए थे। इसके बाद गहलोत ने उसे जलवा दिया था, गुढा का कहना है कि इस डायरी में सरकार के गलत कामों का लेखा-जोखा था। उनका कहना है कि समय आने पर वो उनका खुलासा करेंगे प्रधानमंत्री जिस शेखावटी इलाके में आज गए हैं, गुढ़ा का विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी उसी इलाके के झुंझुनू जिले में आता है।

लाल डायरी कुछ है ही नहीं- गहलोत का पलटवार

PM Modi: उधर CM अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा लाल डायरी है हीं नहीं लाल डायरी की बात कपोल कल्पित है। बीजेपी को आने वाले समय में लाल झंडी दिखा दी जाएगी। उन्होंने कहा मोदी और उनकी पार्टी हमसे घबरा गई है। इसलिए ऐसे दावे कर रहे हैं कि पीएम पद की गरिमा होती है लेकिन वे हमारे मंत्री रहे गुढ़ा को मोहरा बना रहे हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Gujarat: पीएम मोदी ने 860 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना कहा-“चेहरे वही पुराने, पाप भी पुराने, तौर-तरीके वही हैं बस नाम…”
Ind vs WI: वनडे सीरीज का आगाज आज से, विश्व कप की तैयारी के लिए उतरेगी टीम इंडिया

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।