IPL 2024: ओपनिंग मुकबाले में आमने-सामने CSK और RCB की टीमें, आइए जानते हैं कैसी रहेगी पिच और मौसम का मिजाज

IPL 2024

IPL 2024: आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका हर क्रिकेट फैन्स को इंतजार था। आज 22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को IPL 2024 का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी अब महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में नहीं रहीं हैं चेन्नई की कमान अब गायकवाड़ के हाथों में हैं।

मैच से पहले ऐसा कर एमएस धोनी ने चेन्नई के फैंस को चौका दिया है। तो वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसी संभालेंगे। दोनों ही टीमें फ्रेंचाइजी में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी। आपको बता दें कि दोनों टीमों का फैनबेस भी कमाल का है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोमांचक ओपनिंग मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

IPL 2024: पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट

एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच की गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती हैं, खास तौर पर स्पिनर्स के लिए खासी मददगार होती है। चेन्नई की पिच पर बॉल तेजी से घूमती है, इसलिए बल्लेबाजों के लिए अपने शॉट्स आसानी से खेलना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में अगर पहले मैच में कोई बड़ा स्कोर न दिखाई दे और गेंदबाज यहां पर करिश्मा कर जाएं तो चौंकिएगा नहीं। चेन्नई के पास मोईन अली, रवींद्र जडेजा और महीश तीक्षणा जैसे कुछ क्वालिटी स्पिनर्स हैं, जो आरसीबी के बैटर्स का जीना दूभर कर सकते हैं।

सीएसके और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच में आज चेन्नई में थोड़े बादल छाए रहेंगे। वहीं, 2 प्रतिशत बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं, आज का तापमान 32 डिग्री तक रहेगा।

हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल की बात की तो सीएसके आरसीबी पर भारी नजर दिखाई पड़ती हैं। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में कुल 31 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें सीएसके ने 20 जबकि, आरसीबी ने 10 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों ने चेपॉक में भी 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सीएसके ने 7 में जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी को सिर्फ 1 मैच जीत मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और मुस्ताफिजुर रहमान

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल/आकाश दीप और अल्जारी जोसेफ

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Badaun: पुलिस ने साजिद को बताया मानसिक रोगी, परिजन बोले पुलिस हत्यारे को छिपा रही..

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।